अर्की
पीएम श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर रावमापा छात्रा अर्की में आज शैक्षणिक सत्र 2025_26 के लिए सदन प्रणाली की शुरूआत की गई। विद्यालय में चार सदनों का गठन किया जिसमें लक्ष्मीबाई सदन, कस्तूरबां सदन, सरोजनी सदन व इंदिरा सदन बनाये गए। स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मीबाई सदन की हाऊस कप्तान जागृति ठाकुर उपकप्तान परिधि, कस्तूरबां सदन से वंदना को हाऊस कप्तान व दिवंशी को उपकप्तान, सरोजनी सदन से कोमल हाऊस कप्तान व ईशा को उपकप्तान व इंदिरा सदन से निकिता को हाऊस कप्तान व मन्नत को उपकप्तान चुना गया। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय में आज बैग फ्री डे भी मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई।