December 8, 2025 8:40 pm

एसवीएन विद्यालय कुनिहार की छात्रा शगुन प्लस टू हिमाचल मेरिट की टॉप टेन में ।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
एसवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार न केवल शैक्षिक उत्कृष्ट के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य अनुशासन सहिष्णुता और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे जीवन मूल्यों का भी सह विकास करता है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण विद्यालय की बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा उनके व्यवहार नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदार नागरिक के रूप में उनके व्यक्तित्व में देखा जा सकता है। विद्यालय के छात्रों ने गत वर्षों की भान्ति इस वर्ष भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है जो विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और समर्पित शिक्षण पद्धति को दर्शाता है। विद्यालय अध्यक्ष टी सी गर्ग ने इस सफलता के लिए छात्रों शिक्षको और अभिभावकों को बधाई दी और विद्यालय की निरंतर प्रगति की कामना की।

विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हिमाचल बोर्ड परीक्षा के मेरिट मे 10वां स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी तीनों ही धाराओं में छात्रों ने शानदार अंक प्राप्त किए हैं।
स्ट्रीम वार टॉपर्स:

विज्ञान संकाय में उर्वषी ने 462 अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान, महक ने 457 द्वितिय, और गरिमा तंवर ने 455 अंक लेकर तृत्य स्थान प्राप्त किया।

वाणिज्य संकाय मे चित्रा 436 अंक मे पृथम, 426 अंक प्राप्त कर भारती और 395 अंक लेकर अलीशा ने तृत्य स्थान प्राप्त किया।

मानविकी संकाय मे शगुन ने 472 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया और बोर्ड मे 10वां स्थान प्राप्त किया। कृतिका ने 440 अंक प्राप्त कर दूसरा, और 438 अंक के साथ आरुशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय अध्यक्ष टी सी गर्ग ने विद्यालय की शैक्षणिक मजबूती और समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता संभव हुई है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पदम् नाभम ने इन बेहतरीन परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे छात्रों ने निरंतर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास से यह मुकाम हासिल किया है। मैं समस्त विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ। साथ ही, मैं शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग व विश्वास के लिए विशेष धन्यवाद करता हूँ। यह सफलता हम सभी की सामूहिक उपलब्धि है।”

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement