December 8, 2025 8:37 pm

जमा दो की परीक्षा में सनशाईन स्कूल रामपुर की अनन्या ने हिमाचल में टॉप 10 में बनाई जगह, 12वीं कक्षा का शानदार प्रदर्शन

[adsforwp id="60"]

रामपुर बुशहर
सनशाईन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से किसी भी मुक़ाम को पाया जा सकता है। कक्षा 12वीं के घोषित परिणामों में स्कूल की छात्रा अनन्या ने 472 अंक (94.4 प्रतिशत) प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की टॉप 10 मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बना लिया। वह पूरे राज्य में 10वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा बनी हैं। जो न केवल स्कूल बल्कि पूरे रामपुर के लिए गर्व का विषय है। अनन्या की यह उपलब्धि केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम की नहीं, बल्कि उनके परिवार, शिक्षकों और स्कूल के माहौल की भी जीत है। एक छोटे से शहर की बेटी ने प्रदेश के टॉपर्स में नाम दर्ज कर यह सिद्ध कर दिया कि काबिलियत को किसी सीमाओं की ज़रूरत नहीं होती। वहीं एतिका ने 93 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में दुसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं ख्वाहिश ने 92.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं मानसी ने 91.8 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया। स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा माखैक ने कहा कि अनन्या की यह उपलब्धि पूरे स्कूल परिवार के लिए प्रेरणा है। वह सिर्फ एक होनहार छात्रा नहीं, बल्कि अनुशासन, धैर्य और निरंतरता की प्रतीक हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। यह सफलता सिर्फ स्कूल या परिवार की नहीं, यह हर उस विद्यार्थी को प्रेरणा देती है जो कुछ बड़ा करने का सपना देखता है। मखैक ने सभी उतीर्ण हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement