December 8, 2025 8:34 pm

बी एल स्कूल कुनिहार में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की छात्राओं ने बारहवीं कक्षा तीनो संकायों में टॉप करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया हे जिसमें कला और वाणिज्य संकाय का 100 % परीक्षा परिणाम रहा है और विज्ञान संकाय का 94% परीक्षा परिणाम रहा है I कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में छात्राओं ने टॉप किया है I कला संकाय में जसविंदर ने 92.4% अंक लेकर टॉप किया है I वाणिज्य संकाय में प्रिया ने 89.2 % अंक लेकर टॉप किया है I विज्ञान संकाय में जेसमीन ने 89% अंक लेकर टॉप किया है I उन्होंने बताया की 1 बच्चे ने 90% से अधिक अंक हासिल किये है ,15 बच्चों ने 80% से 90% तक अंक हासिल किये हैं ,21 बच्चों ने 70% से 80% तक अंक हासिल किये हैं ,20 बच्चों ने 60% से 70% तक अंक हासिल किये हैं और 4 बच्चों ने 50% से 60% तक अंक हासिल किये हैं I विद्यालय आने पर इन सभी बच्चों को विद्यालय अध्यक्ष , प्रधानाचार्य और मुख्याध्यापिका ने मिठाई खिलाकर सम्मानित किया I सभी बच्चों ने दृढ़ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत करके उत्कृष्टता की मिसाल कायम की है I अतः विद्यालय प्रबंधन, पीटीए अध्यक्ष, स्टाफ और विद्यार्थियों की ओर से सभी मेधावी बच्चों और उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई I विद्यालय प्रधानाचार्य और मुख्याध्यापिका ने बछ्कों को संबोधित करते हुए कहा की इस परीक्षा परिणाम का श्रेय परमात्मा के आशीर्वाद , प्रबन्धन द्वारा दी गई समय-समय पर परामर्श और अध्यापकों के अथक प्रयासों और बच्चों की कड़ी मेहनत और आप सभी अभिभावकों के पूर्ण सहयोग को जाता है I माँ सरस्वती का धन्यवाद और भविष्य में भी माँ सरस्वती अपना आशीर्वाद बनाए रखें I बी एल स्कूल को लगातार 30 वर्षों से अच्छे परीक्षा परिणाम देते हुए हिमाचल प्रदेश में A ग्रेड का दर्जा मिला हुआ है Iइस विद्यालय के बच्चे अच्छे परीक्षा परिणाम दे कर व् खेल कूद व् अन्य गतिविधियों में भाग लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने विद्यालय का , माता-पिता का और इलाके का नाम रोशन कर रहे है और समाज में एक अच्छे आदर्श नागरिक बन कर उभर रहे हैं तथा देश-विदेश में अपनी सेवाएँ दे रहे है I

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement