शिमला।
हिमाचल सरकार एक हजार पशु मित्रों की भर्ती करेगी। सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पशु मित्र नीति 2025 को मंजूरी प्रदान की गई। पशु मित्रों की भर्ती इसी नीति के तहत होगी। पशु मित्र मल्टी टास्क वर्कर होंगे। पशु मित्रों की भर्ती से पशुपालन के कार्यों में सुधार होगा।
मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा विभाग में 100 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (पुस्तकालय) के पदों की स्वीकृतिरू स्कूलों में पुस्तकालयों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए ये पद भरे जाएंगे। इसके साथ साथ राजस्व विभाग में 25 पदों का सृजन किया गया। इन पदों में 10 वरिष्ठ सहायक और 15 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी ) के पद शामिल हैं। पदों के सृजन के बाद सरकार इन पर नियुक्तियां करेगी।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण में 5 पदों की स्वीकृतिरू विभिन्न श्रेणियों के ये पद भरे जाएंगे। साथ ही आयुष विभाग में 5 आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी के पदों को भरने की मंजूरी भी बैठक में दी गई। इन पदों पर सरकार बैच आधार पर भर्ती करेगी।
गौसदन संचालकों की दिक्कतों को भांपते हुए सरकार गौवंश चारा अनुदान में बढ़ोतरी का फैसला लिया। मंत्रिमंडल के फैसले के बाद अब गौसदनं में प्रति गौवंश चारा अनुदान 700 के बजाय 1200 रुपए प्रतिमाह मिलेगा।
मंत्रिमंडल की बैठक में ऑपरेशन थियेटर सहायकों और रेडियोग्राफरों के मानदेय में वृद्धि का फैसला लिया गया। बैठक में ऑपरेशन थियेटर सहायकों का मासिक मानदेय 17 हजार 820 रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का फैसला लिया गया। साथ ही रेडियोग्राफरों और एक्स.रे तकनीशियनों का मानदेय भी 13 हजार100 रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये मासिक करने का फैसला लिया गया।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम ग्रीन अडॉप्शन योजना को मंजूरी प्रदान की गई। इस योजना के तहत सीएसआर के तहत क्षरित वन क्षेत्रों में निजी उद्यमियों की मदद से पौधरोपण .योजना को लागू किया जाएगा।
मंत्रिमंडल की बैठक में शिमला नगर निगम के दायरे में निर्माण कार्यों के लिए नए प्रावधानों को लागू करने का फैसला लिया गया। इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के मकसद से सरकार टीसीपी नियमों में संशोधन करेगी। संशोधन के बाद शिमला नगर निगम के दायरे में वैली की तरफ निर्माण कार्य सडक़ स्तर से कम से कम एक मीटर नीचे होने चाहिए। शिमला व आसपास के सतत विकास को सुनिश्चित करने के मद्देनजर मंत्रिमंडल की बैठक में माता तारा देवी मंदिर के साथ लगते वन क्षेत्र को हरित क्षेत्र में शामिल करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट.अप योजना.2023 के तहत ई.टैक्सियों को किराए पर लेने के लिए दिशा.निर्देश तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की गई। सरकार के इस फैसले से इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के डिजाइन विंग का सिविल विंग में विलय का फैसला लिया गया। मंत्रिमंडल के इस फैसले से विभाग की कार्यशैली सुव्यवस्थित और दक्ष होगी।
बैठक में कुल्लू जिले के निरमंड विकास खंड में पशु चिकित्सा औषधालय सराहन का नाम बदलकर पशु चिकित्सा औषधालय बागा.सराहन करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक मे लिए गए इन फैसलों से राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगेए प्रशासनिक दक्षता में सुधार होगा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
फोटो: मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू





