अमृतसर
पवन कुमार सिंघ
अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी फिर से शुरू हो गई है, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई से बंद कर दी गई थी। यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर लिया गया था। सेरेमनी के दौरान भारतीय गैलरी में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे लगे। इस बार पहले की तरह दोनों तरफ के गेट नहीं खोले गए और न ही बीएसएफ जवानों और पाक रेंजर्स ने हाथ मिलाए। अटारी बॉर्डर पर भारत की ओर से करीब 1500 सैलानी पहुंचे, जबकि पाकिस्तानी गैलरी खाली थी। पाकिस्तानी रेंजर्स ने औपचारिकता के तौर पर अपनी तरफ से झंडा फहराने की रस्म अदा की। रिट्रीट सेरेमनी भारत के सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच होती है, जिसमें दोनों देशों के कमांडर हाथ मिलाते हैं और राष्ट्रीय ध्वज को एक साथ नीचे उतारते हैं
