अर्की
होम गार्ड अधिकारियों के लिए होम गार्ड प्रशिक्षण केंद्र, कोटली अर्की में एक CBS(Community-Based Screening) शिविर का आयोजन कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दूनी चंद के नेतृत्व में किया गया। इस शिविर में परामर्श विशेषज्ञ आईसीटीसी नागरिक चिकित्सालय अर्की विजय कुमार शांडिल ने प्रतिभागियों को एचआईवी, एड्स, क्षय रोग, सिफिलिस, और हेपेटाइटिस बी एवं सी के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ये सभी रोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हैं, जो समय पर जांच, जागरूकता और सही परामर्श से रोके जा सकते हैं। उन्होंने इन रोगों के लक्षण, संक्रमण के माध्यम, रोकथाम और सरकारी चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी भी साझा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ तकनीशियन आईसीटीसी मनीष कुमार ने 44 प्रतिभागियों की एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और सिफिलिस की जांच की। सभी जांच गोपनीयता एवं सावधानी के साथ की गईं।
इस सीबीएस शिविर का उद्देश्य होम गार्ड अधिकारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा समय पर जांच के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की सफलता में होम गार्ड प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय भूमिका रही।