December 13, 2025 6:37 pm

बखालग विद्यालय में नशे के दूरगामी प्रभाव के बारे में दी जानकारी

[adsforwp id="60"]

अर्की

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बखालग (अर्की)में न्यायालय के सहयोग से नशे की दूरगामी प्रभाव हेतु पाठशाला के विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान की गई! न्यायालय की तरफ से बतौर वक्ता एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने वहां पर मौजूद सभी लोगों को इस बारा जागरूक किया व लोगों से निवेदन किया कि सभी लोग इस मुहिम में न्यायपालिका, सरकार, व प्रशासन का सहयोग करें व नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में अपना-अपना सहयोग दें !इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर, पाठशाला के प्रधानाचार्य ज्ञानचंद वर्मा, ग्राम पंचायत बखालग की प्रधान रूपदी ठाकुर पी एल बी व प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के सदस्य रोशन लाल, पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेंद्र पाठक, सभी अध्यापक गण , कर्मचारी, एसएमसी कमेटी के सभी सदस्य, समाजसेवी गोपाल चंदेल और पाठशाला के छात्र-छात्राओं समेत लगभग 129 लोगों ने भाग लिया

Leave a Reply