अर्की
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी विद्यार्थियों को ट्रैक सूट्स का वितरण किया गया। ये ट्रैकसूट हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में वरिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र ठाकुर द्वारा उपलब्ध करवाए गए तथा उनके अनुज अमर सिंह ठाकु,पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर तथा ऋषभ ठाकुर द्वारा वितरित किए गए। वीरेंद्र ठाकुर व नायब तहसीलदार अर्की डीपी शर्मा ने इस पाठशाला को गोद लिया है। इस अवसर पर एसएमसी के प्रधान खेमराज ठाकुर तथा अन्य सदस्यों अभिभावकों तथा पाठशाला स्टाफ ने इस पुनीत कार्य हेतु वीरेंद्र ठाकुर का धन्यवाद किया है। इस अवसर पर पाठशाला का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।





