December 9, 2025 5:10 am

सोलन पब्लिक स्कूल, सोलन ने ‘समन्वय’ अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का किया आयोजन

[adsforwp id="60"]

सोलन

सोलन पब्लिक स्कूल, सोलन ने 8 अगस्त 2025 को ‘समन्वय’ अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता सोलन पब्लिक स्कूल सोलन पिछले कुछ वर्षों से लगातार करता आ रहा है। इस अवसर पर सोलन ज़िला के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया। इस विद्यालय प्रतियोगिता में सुर-संगम, क्रिएटिव डांस, ग्रेट डिबेटर, वन एक्ट प्ले और टाइनी फैशनिस्टा जैसी प्रतियोगिताएँ सम्मिलित थीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा उपनिदेशक गोपाल चौहान ने भाग लिया। उन्होंने विद्यालय के इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं दीं व विद्यार्थियों को मार्गदर्शन भी दिया।

इस अवसर पर अजय राजपूत, सुरेश कुमार, पवन कुमार, श्री राजीव सूद, डॉ. के. के रैंना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और निर्णायकों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं की घोषणा की।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे —
• सुर संगम समूह गान (जूनियर वर्ग)

  1. डगशाई पब्लिक स्कूल — प्रथम स्थान
  2. आइशर स्कूल परवाणू — द्वितीय स्थान
  3. टैगोर वनस्थली कुठार — तृतीय स्थान
    • सुर संगम समूह गान (सीनियर वर्ग)
  4. आइशर स्कूल परवाणू — प्रथम
  5. बी. एल. स्कूल मॉल रोड सोलन — द्वितीय
  6. डग शाई पब्लिक स्कूल — तृतीय
    • डायनेस्टी ऑफ़ डांस (जूनियर वर्ग)
  7. सोलन पब्लिक स्कूल — प्रथम
  8. डगशाई पब्लिक स्कूल — द्वितीय
  9. टैगोर वनस्थली कुठार — तृतीय
    • डायनेस्टी ऑफ़ डांस (सीनियर वर्ग)
  10. सोलन पब्लिक स्कूल — प्रथम
  11. टैगोर वनस्थली कुठार — द्वितीय
  12. डगशाई पब्लिक स्कूल — तृतीय
    • ग्रेट डिबेटर
  13. डगशाई पब्लिक स्कूल — प्रथम
  14. आइशर स्कूल परवानू — द्वितीय
  15. सेंट लुक्स स्कूल सोलन– तृतीय • टाइनी फैशनिस्टा
  16. आइशर स्कूल — प्रथम
  17. सेंट लुक्स स्कूल सोलन — द्वितीय
  18. सोलन पब्लिक स्कूल — तृतीय

समन्वय प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफ़ी डगशाई पब्लिक स्कूल ने जीती।

विद्यालय की प्रबंधन निदेशिका प्रीति कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञान, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, क्षमता विकास और सहयोग की भावना का निर्माण करना है।

मुख्य अतिथि गोपाल चौहान ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और विद्यार्थियों को निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में प्रीति कुमार ने सभी उपस्थित अतिथियों और विद्यालयों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement