December 9, 2025 5:07 am

स्वतंत्रता दिवस पर सरकार से पेंशनरों के वित्तीय लाभ देने की मांग।

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन के धनी राम तनवर संयोजक एवं वरिष्ठ मुख्य सलाहकार एवं श्यामलाल ठाकुर सतपाल शर्मा जसबीर सिंह संत राम चंदेल पतराम दीपराम ठाकुर नागेंद्र ठाकुर नेकीराम वेद ठाकुर पुष्पा सूद निर्मल ठाकुर प्रेम कंवर विनोद कुमार दिला राम श्याम लाल भाटिया चमन लाल धर्म सिंह ठाकुर रतिराम शर्मा बीना देवी जीत सिंह व समस्त कार्यकारिणी ने अपने संयुक्त बयान में सुखविंदर सिंह ठाकुर माननीय मुख्यमंत्री से मांग उठाई है,कि उन्हें अपनी घोषणाओं का मान सम्मान रखना चाहिए जबकि उन्होंने पेंशनरों के कुछ वित्तीय लाभ की घोषणा विधानसभा के अंदर की थी मगर आज तक उस 3% डीए का नोटिफिकेशन भी सरकार द्वारा ना किया गया जो बड़े दुख‌ की बात है मुख्यमंत्री जैसे पद पर आसीन व्यक्ति को तो ऐसी घोषणाएं नहीं करनी चाहिए जो झूठी निकले पुलिस पेंशनर भी इस आपदा की घड़ी में चिंतित है जहां प्रदेश में लाखों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है वह सैकड़ो लोगों ने अपने घर बार जगह जमीन मकान सब इस आपदा में खो दिया मगर मुख्यमंत्री महोदय को यह भी सोचना चाहिए कि जो पेंशनर अपने अंतिम अवस्था में गंभीर बीमारियों से पीड़ित है और जिन्हें इस वक्त अपना इलाज करवाने के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं लेकिन उनके मेडिकल बिल भी ढाई साल से नहीं दिए जा रहे हैं क्या वह भी आपदा में नहीं है। संगठन मुख्यमंत्री महोदय से पुरजोर मांग करती है कि वह इस 15 अगस्त की स्वतंत्रता दिवस पर अपनी घोषणा पूरी करें और जल्दी से इस तीन परसेंट डी ए जो घोषणा के अनुसार दिया जाना है उसका नोटिफिकेशन जारी करें और सालों से पेंडिंग पड़े मेडिकल बिलों का जल्दी से जल्दी जिला को बजट देकर उन्हें प्रदान करें ताकि जो पेंशनर मेडिकल बिल न मिलने के कारण अपना सही इलाज नहीं करवा पा रहे हैं और अपनी जिंदगी के अंतिम दिन गिन रहे हैं उनके बारे तो सोचे और उनकी इस कठिनाई को दूर करें जिन्होंने अपनी पुलिस की नौकरी के समय अपनी जवानी के 30 40 साल प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने में लगाए हैं। संगठन आशा करती है की आप अपने इस उच्च पद की गरिमा को कायम रखते हुए हमारी इन उपरोक्त मांगों को जल्दी से प्रदान करेंगे क्योंकि सरकार को प्रदेश का हित की सोच के साथ उन पेंशनरों के बारे में भी जरूर सोचना चाहिए जो अपने बीतिय लाभ के इंतजार करते हुए अपने उम्र के अंतिम पड़ाव में बैठे हैं।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement