December 8, 2025 2:39 am

17 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर सरकार ने पेंशनरों का सिर्फ ट्रेलर देखा है जल्द फ़िल्म भी देखेंगे ।

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
यह आयोजित प्रेस वार्ता में हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति के महा सचिव इंदर पाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 19विभिन्न राज्य स्तरीय पेंशनरों संगठनों की संयुक्त संघर्ष समिति की आपात बैठक समिति के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में 7नवंबर 2025को मंडी शहर के विश्वकर्मा हाल में सुबह ठीक 11बजे आयोजित की जा रही है,जिसमें इस समिति के संयोजक घनश्याम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।शर्मा ने कहा कि इस महत्व पूर्ण बैठक में संघर्ष समिति के द्वारा गत 17अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में किए गए सफल धरना प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी तथा समिति के द्वारा सरकार को दिए गए मांग पत्र पर अभी तक कोई ठोस कार्य वाही न किये जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी तथा आगे की रणनीति तय कर आगामी संघर्ष की घोषणा करदी जाएगी।
इंदर पाल शर्मा ने कहा इस बैठक में संघर्ष समिति में शामिल सभी 19संगठनों के अध्यक्ष,महासचिव, सभी जिला समितियों के संयोजक,सह संयोजक महा सचिव व अन्य प्रमुख पदाधिकारियों सहित 150से अधिक लोग शामिल होगे।
शर्मा ने कहा कि संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा गत 17अक्टूबर को पेंशनरों के द्वारा जिला मुख्यालयों में सरकार को जो ट्रेलर दिखाया गया था लगता है सरकार को बहुत पसंद आया है इस लिए सरकार पूरी फिल्म देखना चाहती है उसके लिए प्रदेश के 1लाख83हजार पेंशनर तैयार हैं।
इस अवसर पर आर,पी,जोशी,ओम प्रकाश गर्ग,जगदीश चंदेल,सुशील शर्मा,अशोक कुमार शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Advertisement