December 8, 2025 9:53 pm

क्लिनिक से बिना लाइंसेंस बेची जा रही दवाइयां की बरामद

[adsforwp id="60"]

अवैध दवाओं की बिक्री की गुप्त सूचना मिलते ही ड्रग्स विभाग की टीम हरकत में आ गई। दवा निरीक्षक अर्की मुख्यालय की टीम ने एआई सैल बीबीएन पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिला सोलन के नालागढ़ के गलोत में संचालित एक क्लिनिक पर छापेमारी कर बिना लाइसेंस बेची जा रही 30 प्रकार की एलोपैथिक दवाइयां जब्त की हैं। बरामद दवाओं के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद मामला न्यायालय भेजा जाएगा तथा शिकायत दर्ज की जाएगी। यह कार्रवाई दवा निरीक्षक अर्की राकेश कौशल के नेतृत्व में की गई। टीम को मौके पर क्लिनिक का संचालन कर रहे घनश्याम, निवासी गांव रंडाला, डाकघर लूनास, तहसील रामशहर से ड्रग लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वह लाइसेंस नहीं दिखा सके। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि क्लिनिक में दवाओं का अवैध भंडारण किया गया था और खरीद-बिक्री से संबंधित कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं था। विभाग ने इसे ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 18(सी) और 18ए का उल्लंघन बताया। टीम ने सभी 30 प्रकार की दवाइयों को सीज कर लिया। दवा निरीक्षक राकेश ने कहा कि बिना लाइसेंस दवाओं की बिक्री और भंडारण गंभीर अपराध है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई सफल रही और अवैध दवाइयां बरामद की गई हैं। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement