क्रीड़ा भारती टोली अर्की की बैठक दाड़लाघाट में आयोजित हुई, जिसमें अर्की टोली की नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में प्रांत मंत्री मनोहर लाल, सह मंत्री इंदर, जिलाध्यक्ष व विभाग संयोजक देशराज ठाकुर, जिला मंत्री मनोज चौहान और जिला प्राभारी अक्षय विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संगठनात्मक गतिविधियों को सुदृढ़ करने तथा खेलों को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी क्रम में टोली की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसके तहत धर्मपाल शर्मा को जिला उपाध्यक्ष (सोलन), विकास कपिल को अध्यक्ष अर्की टोली, आसिफ चौधरी को मंडल मंत्री, अजय ठाकुर को सह मंत्री, चेतन को उपाध्यक्ष, अनामिका को उपाध्यक्ष, अनुष्का को सचिव, राधिका को सचिव, अक्षिका भारद्वाज को सचिव, दलीप शर्मा को क्रीड़ा प्रमुख, सुनील कुमार को क्रीड़ा सह प्रमुख, अमन को आईटी प्रमुख, कमल किशोर को वॉलीबॉल प्रमुख, पंकज ठाकुर को कबड्डी प्रमुख तथा दिनेश को खो-खो प्रमुख बनाया गया। बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया गया।





