December 8, 2025 9:48 pm

टैलेंट हंट परीक्षा ब्रेन ऑफ हिमाचल में डीएवी अंबुजा के आयुष्मान आंगिरस ने प्रथम स्थान किया हासिल

[adsforwp id="60"]

प्रदेश के 11 ज़िलों में आयोजित राज्य की सबसे बड़ी टैलेंट हंट परीक्षा ब्रेन ऑफ हिमाचल में डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट के कक्षा 12 (विज्ञान) के विद्यार्थी आयुष्मान आंगिरस ने प्रथम स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश में अपने अभिभावकों और विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रदेश भर के 1009 विद्यालयों के कुल 20,569 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आयुष्मान आंगिरस को हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा 21,000 रुपये की राशि का चेक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष एलएमसी एवं सीएमओ (नॉर्थ) एसीएल मुकेश सक्सेना और विद्यालय के प्रधानाचार्य नसीब ठाकुर ने आयुष्मान को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकगण को भी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आयुष्मान की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement