December 8, 2025 9:53 pm

अर्की अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की रणनीतियों पर की गई चर्चा

[adsforwp id="60"]

सिविल अस्पताल अर्की में मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने की। बैठक में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अर्की, जिला सोलन (हि.प्र.), विभिन्न विभागों के मेडिकल अधिकारियों, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर , पर्यवेक्षक, परामर्श विशेषज्ञ तथा कार्यक्रम से जुड़े अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति तथा मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की रणनीतियों पर चर्चा करना था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने सभी टीम सदस्यों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी, संवेदनशील तथा जनहितकारी बनाने के लिए टीम भावना और समयबद्ध कार्य अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में सर्वप्रथम टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। डॉ. पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीबी के संदिग्ध मरीजों की शीघ्र पहचान, समय पर जांच, समय पर उपचार शुरू करवाने तथा उपचार पूरा करवाने पर विशेष जोर दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाना जरूरी है, विशेषकर उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में घर-घर दस्तक अभियान को और तेज़ किया जाए।

इसके बाद गैर-संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर आदि की स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लोगों में इन रोगों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है और इसलिए 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की नियमित स्क्रीनिंग करवाना आवश्यक है। उन्होंने हेल्थ वेलनेस सेंटरों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समय पर पहचान और समय पर इलाज इन बीमारियों से होने वाले जोखिम को काफी हद तक कम कर सकता है।

बैठक का एक अन्य प्रमुख विषय था तंबाकू मुक्त विद्यालय और तंबाकू मुक्त गांव अभियान। डॉ. अजय पाठक ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से कहा कि तंबाकू के कारण होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्कूलों और पंचायतों में सतत जागरूकता अभियान चलाए जाएँ। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक विद्यालय में तंबाकू निषेध संबंधी बोर्ड लगाए जाएँ, छात्रों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में नियमित रूप से शिक्षित किया जाए तथा ग्राम सभाओं में तंबाकू मुक्त गांव के प्रस्ताव पारित करवाए जाएँ।

उन्होंने यह भी कहा कि तंबाकू सेवन न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि परिवार और समाज पर भी उसका अत्यंत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए तंबाकू मुक्त वातावरण बनाने के लिए सभी विभागों का सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पाठक ने विशेष रूप से यह भी निर्देश दिया कि हर मरीज को सर्वोत्तम सुविधाएँ और सहज उपचार मिले, इसके लिए अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए, उन्हें सही एवं समयबद्ध चिकित्सा परामर्श दिया जाए तथा जरूरत के अनुसार उचित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाई जाएँ।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement