शिमला,अर्की आजतक (ब्यूरो):–
घर स्वच्छ तो समाज स्वच्छ अभियान के तहत ग्राम पंचायत घंडल में कचरा गाड़ी अब घर-घर जाकर कूड़ा उठाएगी। पंचायत प्रधान हरिनंद ठाकुर बताया कि घंडल, जुंडला, महरावग, जाखड़ी उपरली, लॉ एकैडमी, नेशनल लॉ कॉलेज, होम स्टे और दुकानदारों से कूड़ा एकत्र किया जाएगा। इस मुहिम में घंडल पंचायत प्रतिनिधियों उपप्रधान देवराज ठाकुर, वार्ड सदस्य चिंतामणी, हेमावती, नीताशा, विदुशा और दयानंद सहित महिला मंडल घंडल की अध्यक्षा हेमावती, कांता चंदेल, लता चंदेल, गीता, रीता, पूनम, कांता, आदि ने लोगों से आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस सुविधा का लाभ उठाएं।