19/09/2024 12:10 am

प्रदेश बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गीतांश पाल ने किया सिल्वर मैडल हासिल ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक:-

कुछ नया कर गुजरने की चाह रखने व शिक्षा एवम खेलकूद के सामान से परिपूर्ण तथा बच्चों को शिक्षा के साथ शारीरिक तौर पर सुदृढ़ता देने का संकल्प लिये अपने पथ पर अग्रसर लक्ष्य स्कुल मन्जयाट के एक छात्र गीतांश पाल ने शिमला में हुई  स्टेट सब जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भाग लेकर सिल्वर मैडल प्राप्त कर लक्ष्य  स्कूल के साथ अर्की क्षेत्र का नाम रोशन किया है।लक्ष्य
स्कुल की प्रिंसिपल डॉ कुसुम गुप्ता ने बताया कि वह अपने कान्वेंट स्कुल में बच्चों को वह चाहे लड़का हो या लड़की सभी को शिक्षा व शारीरिक तौर पर मजबुत देखना चाहते है। इसलिए वह अपने स्कूल के बच्चों को किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित व सहयोग करते रहते है। उन्होंने बताया कि गीतांश पाल की इस उपलब्धि पर स्कुल में खूशी का माहौल है । उन्होंने गीतांश व उनके डीपी जुगल किशोर को बधाई दी।

Leave a Reply