15/01/2025 5:13 pm

सभी को दिए जाएं जाने चाहिए नए वेतनमान। इन्द्रपाल

[adsforwp id="60"]

डॉनलोड

पैंशनर्ज महासंघ ने सरकार से विद्युत परिषद , परिवहन व विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और पैंशनर्ज के लिए नए वेतनमान शीघ्र जारी करने की मांग की है । संघ के प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मानंद , महामंत्री इंद्र पाल शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी . के . सोनी , उपाध्यक्ष प्रेम व्यास , के.सी. शर्मा , अतिरिक्त महामंत्री सुभाष पठानिया , विद्या सागर , बाबू राम ठाकुर और श्यामानंद शांडिल सहित अन्यों ने कहा कि कर्मचारियों और पैंशनर्ज को अभी तक नए वेतनमान जारी नहीं किए गए हैं । वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पैंशनर्ज के वेतन निर्धारण में भी काफी विलंब हो रहा है । संघ सरकार से मांग करता है कि इस संबंध में संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश दिए जाएं ।

Leave a Reply