अर्की आजतक(ब्यूरो):
कुनिहार क्षेत्र व साथ लगती पंचायतो का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िला परिसद के सद्स्य अमर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कल शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से उनके आवास पर मिला। तथा उन्हे कुनिहार उप तहसील को अपग्रेड करके तहसील बनाये जाने के लिये आवस्यक दस्तावेज दिये। जानकारी देते हुए इन्दर पाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में स्थानीय तीनो पंचायतो के जन प्रतिनिधियो के अतिरिकत अन्य साथ लगती पंचायतो के प्रतिनिधि व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजुद रहे। मुख्यमंत्री का कुनिहार के लिये जलशक्ति विभाग का डिवीजन दिये जाने के लिये उनका आभार व्यक्त किया तथा इस क्षेत्र मे पुलिस थाना भवन,सब्जी मंडी के भवन निर्माण जो पुरा होने वाला है उसका उद्घाटन करने,तथा अटल विद्यालय का शिला न्यास करने के लिये उन्हे कुनिहार आने का निमन्त्रण भी दिया। मुख्यमंत्री ने मांगो को पूरा करने का अश्वशन दिया।इस अवसर पर कुनिहार पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर,हाट कोट के उप प्रधान रोहित जोशी, सुरेश जोशी, ओंम प्रकाश , मोहन लाल , अमर नाथ कौशल,चेत राम तंवर , आ र पी जोशी,ओंम प्रकाश,जगदीश चंदेल,श्यामा नंद ,लायक राम व धनवन्ति सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।