अर्की आजतक(ब्यूरो):-
मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक प्रधान श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार से अनुरोध किया गया कि क्षेत्र के कालेजों व अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए।
सदस्यों ने एक जरूरतमंद व्यक्ति को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया।
सदस्यों ने एकमत से इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को बधाई दी और अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि समिति हर वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करती है, जिसमें बोर्ड की परीक्षाओं में तहसील स्तर पर अव्वल रहने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है तथा साथ ही राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम अर्जित करने वाली अर्की क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाता है। समिति के संस्थापक डॉ संतलाल शर्मा ने
आम जनता से आह्वान किया है कि इस वर्ष सम्मानित की जाने वाली प्रतिभाओं के नामांकन के लिए नाम प्रेषित करें। बैठक में रोशन लाल वर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, मोहनलाल शर्मा व रोहित शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।