15/01/2025 12:15 pm

अर्की इकाई का देवीरूप शर्मा को बनाया गया प्रधान।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

अर्की,5 सितम्बर(कृष्ण रघवंशी):-

भारतीय राज्य पेशनर्ज महासंघ की बैठक एसडीएम अर्की कार्यालय सभागार में बाबूराम ठाकुर जिलाध्यक्ष सोलन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  इस मौके पर प्रदेश महासचिव इन्द्र पाल शर्मा ने विषेश रूप से शिरकत की। बैठक में सरकार द्वारा विभिन्न संघो के साथ जेसीसी की बैठक,विभिन्न मांगों को सहानुभूति पूर्वक मानने व लागू करने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर महासंघ की अर्की इकाई की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें देवीरूप शर्मा को अध्यक्ष,गोपालकृष्ण उपाध्यक्ष,रतिराम वर्मा महासचिव,प्रेम शर्मा कोषाध्यक्ष,सुशील गुप्ता सचिव,सतपाल संगठन मंत्री व मस्तराम,नन्दलाल,यशपाल शर्मा,किशन शर्मा,कामेश्वर शर्मा व दीप राम शर्मा को सदस्य नियुक्त किया गया। नवयुक्त अध्यक्ष देवीरूप शर्मा  ने सभी उपस्थित पदाधिकारी व सदस्यों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply