Month: April 2025

  • गांवडा गांव के नजदीक वर्षा शालिका ककड़ी के पास विधि विधान से हुआ आज पीपल के वृक्ष का विवाह

    गांवडा गांव के नजदीक वर्षा शालिका ककड़ी के पास विधि विधान से हुआ आज पीपल के वृक्ष का विवाह

    चंडी/पवन कुमार सिंघ

    आज खरड़हठी पंचायत के अंतर्गत शिमला नालागढ़ सड़क मार्ग पर स्थित गांवडा गांव के नजदीक वर्षा शालिका के पास आज शास्त्रोक्त विधि एवं वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ अक्षय तीज के पावन अवसर पर पीपल के वृक्ष का विवाह संपन्न हुआ l इस धार्मिक महोत्सव के आयोजन कर्ता नरेश कुमार शर्मा एवं गांवडा निवासियों ओर आसपास के स्थानीय जन सहयोग से इस पुनीत कार्य का आयोजन हुआ l जिसमें सैकड़ो लोगों ने सम्मिलित होकर के अपनी पावन सहभागिता सुनिश्चित की l इस धार्मिक कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता नरेश कुमार शर्मा ने बताया की पीपल के वृक्ष का विवाह के सुयनी के साथ हुआ l वैसे भारतीय सनातन के अनुरूप पीपल के वृक्ष की विवाह करना अपने आप में एक सौभाग्य का सूचक है ,जो उन्हें आज यह पावन अवसर पर प्राप्त हुआ l पीपल के वृक्ष का विवाह करने से कोटि-कोटि पुण्य फल की प्राप्ति होती है l उन्होंने बताया इस धार्मिक आयोजन के सुचारू प्रबंधन में सभी स्थानीयलोगों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया l इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं ने विभिन्न भजन संकीर्तन के माध्यम से भगवान की महिमा का गुणगान किया l उसके उपरांत सभी को नारायण सेवा के रूप में भंडारे की व्यवस्था गई l

  • राजकीय महाविद्यालय अर्की में ” स्ट्रेंथिंग युवा सेतु” और “यूथ नेटवर्क विकसित भारत” कार्यक्रम का आयोजन

    राजकीय महाविद्यालय अर्की में ” स्ट्रेंथिंग युवा सेतु” और “यूथ नेटवर्क विकसित भारत” कार्यक्रम का आयोजन

    अर्की

    राजकीय महाविद्यालय अर्की में ” स्ट्रेंथिंग युवा सेतु” और “यूथ नेटवर्क विकसित भारत” कार्यक्रम का आयोजन लेफ्टिनेंट अरुण ठाकुर एनसीसी ऑफिसर की अगुवाई में एनसीसी के कैडेट्स द्वारा पूर्ण किया गया। इस कार्यक्रम में 24 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कैडेट्स द्वारा “स्ट्रेंथिंग युवा सेतु” और” यूथ नेटवर्क विकसित भारत” के विषय पर लेक्चर दिया गया।”स्ट्रेंथिंग युवा सेतु “और “यूथ नेटवर्क विकसित भारत” के विषय को भारत सरकार के एनसीसी निदेशालयों के आदेशों की अनुपालना करते हुए पूर्ण किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में एनसीसी प्रभारी ने “स्ट्रेंथिंग युवा सेतु” और “यूथ नेटवर्क विकसित भारत” के विषय पर एनसीसी के कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि “स्ट्रेंथिंग यूवा सेतु”और” यूथ नेटवर्क विकसित भारत” भारत सरकार के युवाओं के लिए शुरू की गई एक महत्वकांक्षी पहल है जिसका उद्देश्य युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में सशक्त रूप से जोड़ता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित भारत दृष्टिकोण को केंद्र में रखते हुए युवा नेताओं के संवाद, प्रशिक्षण,और नेटवर्किंग के माध्यम से उन्होंने सामाजिक परिवर्तन के वाहक के रूप में तैयार किया जाता है। इस पहल में युवाओं को नीति निर्माण, सामाजिक सेवा, डिजिटल नवाचार,और स्थानीय नेतृत्व जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है। साथ ही मेरा युवा भारत पोर्टल के माध्यम से पूरे देश में एक मजबूत युवा नेटवर्क खड़ा किया जा रहा है, जिससे वे सरकारी योजनाओं से जुड़ सके और उन्हें क्रियान्वित करने में योगदान दे सके।

    इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कैडट को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से उनका सर्वांगीण विकास होता है तथा कुशल नागरिक बनने में उनकी मदद करता है।

  • मंजूषा गुप्ता शिक्षा विभाग में 20 वर्षाें की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त

    मंजूषा गुप्ता शिक्षा विभाग में 20 वर्षाें की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त

    अर्की

    अर्की के वार्ड नं 4 निवासी मंजूषा गुप्ता आज शिक्षा विभाग में 20 वर्षाें की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो गए ! मंजूषा गुप्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू कॉंम्पलैक्स के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय जलाणा में टीजीटी साईंस (मैडिकल) के पद पर अपनी सेवायें दे रहे थे ! इस अवसर पर रावमापा मांजू व रामावि जलाणा के स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी ! प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीमति गुप्ता का कार्यकाल सराहनीय रहा ! उन्होने कहा कि श्रीमति मंजूषा गुप्ता ने अपने कार्यकाल में कभी भी मूल्यों से समझौता नहीं किया ! मंजूषा गुप्ता के अपने निवास पर पहुंचने पर परिजनों व परिचितों द्धारा उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया ! विदाई के इस अवसर पर मंजूषा गुप्ता के पति पूर्व प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता (राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित), माता तुलसी गुप्ता,बेटी दीक्षिता तथा दामाद सिद्धार्थ उपस्थित रहे !

  • पूर्व बीजेपी विधायक का खास 2 किलो भुक्की के साथ गिरफ्तार

    पूर्व बीजेपी विधायक का खास 2 किलो भुक्की के साथ गिरफ्तार

    नालागढ़/पवन कुमार सिंघ

    नालागढ़ पुलिस ने तुषार संगर नामक एक बीजेपी नेता को 2 किलो भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। वह पूर्व विधायक के करीबी हैं और पहले बीजेपी युवा मोर्चा में एक महत्वपूर्ण पद पर थे। पुलिस ने उनके साथ एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है और दोनों को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। इस घटना से नालागढ़ बीजेपी की छवि पर असर पड़ सकता है और पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए तैयार है।

  • मुनि के वचन

    मुनि के वचन

    संक्षिप्त रामायण(72)

    मुनि के वचन

    मुनि के वचन सुनकर श्री रघुनाथजी कहने लगे- हे नाथ! उपाय तो आप ही के हाथ है॥ आप जिसको जैसा कहेंगे वह सब तरह से आपकी आज्ञा का पालन करेगा। मुनि कहते है राम! तुम भरत के प्रेम को देखकर कुछ कहो। मुझसे अब कुछ नही कहा जाता।

    श्री राम जी कहते हैं- हे नाथ! आपकी सौगंध और पिताजी के चरणों की दुहाई है विश्वभर में भरत के समान कोई भाई हुआ ही नहीं॥ छोटा भाई जानकर भरत के मुँह पर उसकी बड़ाई करने में मेरी बुद्धि सकुचाती है। फिर भी मैं तो यही कहूँगा कि भरत जो कुछ कहें, वही करने में भलाई है। ऐसा कहकर श्री रामचन्द्रजी चुप हो रहे।

    तब मुनि भरतजी से बोले- भरत! सब संकोच त्यागकर अपने मन की बात कहो।

    भरत जी हाथ जोड़कर बोले की हे नाथ! मेरा कहना तो मुनिनाथ ने कह दिया। इससे अधिक मैं क्या कहूँ? बचपन में ही मैंने उनका साथ नहीं छोड़ा और उन्होंने भी मेरे मन को कभी नहीं तोड़ा।

    मेरे हारने पर भी खेल में प्रभु मुझे जिता देते रहे हैं॥ मैंने भी प्रेम और संकोचवश कभी सामने मुँह नहीं खोला। प्रेम के प्यासे मेरे नेत्र आज तक प्रभु के दर्शन से तृप्त नहीं हुए॥ लेकिन विधाता ने उस नीच माता के बहाने मेरे और स्वामी के बीच भेद पैदा कर दिया।

    माताएँ व्याकुल हैं, वे देखी नहीं जातीं। अवधपुरी के नर-नारी दुःसह ताप से जल रहे हैं॥ मैं ही इन सारे अनर्थों का मूल हूँ, यह सुन और समझकर मैंने सब दुःख सहा है।

    ये बात सुनकर रामजी बोले–मेरे भाई! तुम अपने हृदय में व्यर्थ ही ग्लानि करते हो। जीव की गति को ईश्वर के अधीन जानो। मेरी नजर में तीनों कालों और तीनों लोकों के सब पुण्यात्मा पुरुष तुम से नीचे हैं।

    हे भरत! तुम्हारा नाम स्मरण करते ही सब पाप, प्रपंच और समस्त अमंगलों के समूह मिट जाएँगे तथा इस लोक में सुंदर यश और परलोक में सुख प्राप्त होगा॥ तुम मन को प्रसन्न कर और संकोच को त्याग कर जो कुछ कहो, मैं आज वही करूँ। रामजी का यह वचन सुनकर सारा समाज सुखी हो गया॥

    लेकिन देवगणों सहित देवराज इन्द्र भयभीत होकर सोचने लगे कि अब बना-बनाया काम बिगड़ना ही चाहता है।

    देवताओं का मत सुनकर देवगुरु बृहस्पतिजी ने कहा- भरतजी के चरणों का प्रेम जगत में समस्त शुभ मंगलों का मूल है॥ तुम्हारे मन में भरतजी की भक्ति आई है, तो अब सोच छोड़ दो। विधाता ने बात बना दी॥

    तदनन्तर भरतजी दोनों करकमलों को जोड़कर प्रणाम करके बोले-हे स्वामी! हे कृपा के समुद्र! हे अन्तर्यामी! अब मैं क्या कहूँ और क्या कहाऊँ? मैं मिथ्या डर से ही डर गया था। हे नाथ! आपके लौटने में सभी का स्वार्थ है और आपकी आज्ञा पालन करने में करोड़ों प्रकार से कल्याण है।

    हे देव! आप मेरी एक विनती सुनकर, फिर जैसा उचित हो वैसा ही कीजिए। राजतिलक की सब सामग्री सजाकर लाई गई है, जो यदि आपका मन माने तो उसे सफल कीजिए।

    छोटे भाई शत्रुघ्न समेत मुझे वन में भेज दीजिए और आप अयोध्या लौट जाइये। और अगर आप अयोध्या नही जाना चाहते हैं तो लक्ष्मण और शत्रुघ्न दोनों भाइयों को लौटा दीजिए और मैं आपके साथ चलूँगा।

    अथवा हम तीनों भाई वन चले जाएँ और हे श्री रघुनाथजी! आप श्री सीताजी सहित लौट जाइए। हे दयासागर! जिस प्रकार से प्रभु का मन प्रसन्न हो, वही कीजिए॥ आप जैसी आज्ञा करेंगे हम सभी वही मानेंगे। क्योंकि आप स्वामी हो और हम आपके दास हैं।

  • कैसा रहेगा आज आपका दिन,पढ़ें अपना संपूर्ण राशिफल

    कैसा रहेगा आज आपका दिन,पढ़ें अपना संपूर्ण राशिफल

    राशिफल (भार्गव)

    मेष
    30-04-2025

    ♈ मेष :

    आज के दिन अनुकूल ग्रहस्थिति आपकी बेहतरी और प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करेगी। आप में से कुछ लोग व्यावसायिक विस्तार की योजनाएं बना सकते हैं और उन्हें लागू करने में भी सफल होंगे। वित्तीय लाभ उम्मीद से बेहतर रहेगी। आप भूमि या शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं। घरेलू मोर्चे पर वांछित काम समय पर पूरा होगा। प्रेमियों के मध्य निकटता बढ़ेगी और कुछ के विवाह संबंध भी पक्के हो सकते हैं। कामकाज संबंधी यात्राएं लाभदायक रहेंगी। आप में से कुछ लोग जोड़ों के दर्द से परेशान हो सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    वृष
    30-04-2025

    ♉वृषभ :

    आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आसपास धार्मिक कार्य होने से आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। लोग आपसे खुश रहेंगे। आप किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से पार्टनरशीप करने का विचार बना सकते हैं। अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो आज उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं, अपनी बात कहने से आपको सफलता जरूर मिलेगी। आपको उम्मीद से ज्यादा धन लाभ हो सकता है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा। आपकी क्रिएटिविटी की लोग सराहना करेंगे। आज आप परिवार के साथ देवी मां के मंदिर जायेंगे। माँ दुर्गा का आशीर्वाद लें, तरक्की होगी।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: हल्का हरा

     

    मिथुन
    30-04-2025

    ♊ मिथुन :

    आज का पूरा दिन मौज-मस्ती में व्यतीत होगा। व्यापार संबंधित नए-नए विचार आपके मन में आएंगे। आपके परिवार में अचानक पैसे आने का योग बन रहा है। आपके कार्य में परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमागी कसरत करें। आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है। लेखन तथा पत्रकारिता से जुड़े लोग प्रतिष्ठा की प्राप्ति करेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

     

    कर्क
    30-04-2025

    ♊ मिथुन :

    आज का पूरा दिन मौज-मस्ती में व्यतीत होगा। व्यापार संबंधित नए-नए विचार आपके मन में आएंगे। आपके परिवार में अचानक पैसे आने का योग बन रहा है। आपके कार्य में परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमागी कसरत करें। आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है। लेखन तथा पत्रकारिता से जुड़े लोग प्रतिष्ठा की प्राप्ति करेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

     

    सिंह
    30-04-2025

    ♌ सिंह :

    आज आपको सबके साथ अपने संबंध बेहतर बनाकर रखने चाहिए। खासकर कि अपने दोस्तों के साथ संबंधों में मजबूती लाने की जरूरत है। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को जॉब का कोई अच्छा अवसर मिलेगा। आपको कोई भी अवसर हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। वाहन आदि के संदर्भ में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। इस राशि के बुक सेलर्स को आज के दिन मुनाफा मिलेगा। अगर आप कोई शुभ कार्य करने की सोच रहे हैं, तो आज के दिन कर सकते हैं। माँ दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिणपूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

     

    कन्या
    30-04-2025

    ♍ कन्या :

    आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको गलत साबित करने की पुरजोर कोशिश करेगा। किसी करीबी रिश्तेदार के निमंत्रण से आपका मूड बदल जाएगा। आपकी लंबित पदोन्नति आपके कार्य आएगी जिससे आप व्यक्तियों को खुशी होगी। व्यवस्थित रूप से आर्थिक विषयों का आयोजन कर सकेंगे। अपनी कलात्मक सूझ को निखार सकेंगे। आप बहुत ऊर्जावान व्यक्ति हैं, जज्बे को बनाये रखिये इसका फायदा आपको अपने काम में दिखने वाला है।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व
    <
    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

     

    तुला
    30-04-2025

    ♎ तुला :

    आप अपने अधिनस्त अथवा सहभागी को महत्व के संवेदनशील मुद्दों को समझने में मदद कर सकते हैं। व्यापारी ग्राहकों की पसंद में दिलचस्पी लेंगे, और जिस कारण उन्हे आर्थिक लाभ भी मिलेगा। प्रेम-संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। अविवाहित युवक और युवतियों को अपना जीवनसाथी मिल सकता है। आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से अच्छी ख़बरें मिलेंगी, और आप अपने परिवार में एक उत्साहजनक नई भूमिका निभा सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

     

    वृश्चिक
    30-04-2025

    ♏ वृश्चिक :

    आज मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। आपको दोस्तों से कोई अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है। ऑफिस में आपको अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। बिजनेस के क्षेत्र में भी बड़े-बड़े लोगों से मिलने में आपको किसी की मदद मिल सकती है। आपकी तरक्की सुनिश्चित है। जीवन में प्यार बना रहेगा। आज आस-पास की चीज़ों में आप आसानी से खुशी तलाश लेंगे। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहेगा। सेहत के मामले में भी सब बेहतर रहेगा। दुर्गा जी को नारियल अर्पित करें, सब अच्छा चलता रहेगा।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

     

    धनु
    30-04-2025

    ♑ धनु :

    आज के दिन निवेश करने से भी बचना चाहिए। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइजज देने की योजना बनाएँ। जीवनसाथी की ओर से आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात सुखद रहेगी। छात्रों को शिक्षा में अनुकूल परिणाम नहीं मिलने से तकलीफ हो सकती है। अटके हुए सभी कार्य इस दिन पूर्ण होते दिख सकते है। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: हल्का लाल

     

    मकर
    30-04-2025

    ♑ मकर :

    आर्थिक मामलों में सुधार और कुछ व्यापारिक यात्राओं के योग बनते नजर आ रहे हैं। आर्थिक कार्यों में आपको सफलता अवश्य मिलेगी। प्रभावशाली एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों से आपका मिलना हो सकता है और इससे आपको काफी फायदा भी होगा। आज के दिन आपको लाभप्रद वाले सौदे मिल सकते हैं। जीवनसाथी तथा परिवार के साथ आनंददायी समय बीतेगा। आप अपनी या संतान की शिक्षा को लेकर कुछ हद तक चिंतित रह सकते हैं। आज स्वास्थ्य कुछ नरम- गरम रह सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

     

    कुंभ
    30-04-2025

    ♒ कुंभ :

    आज आपके हर काम का हल चुटकियों में निकल जायेगा। ऑफिस में भी आपके काम की तारीफ होगी। किसी प्रोजेक्ट के लिये आपको अपनी राय देने का मौका मिलेगा। अधिकारियों को आपकी राय पसंद भी आयेगी। आप लेखन कार्यों में रुचि लेंगे, सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं, इससे आपके संबंधों की मजबूती बरकरार रहेगी। माता-पिता आपकी मेहनत से खुश रहेंगे। आपको सभी काम में उनका सपोर्ट मिलेगा। माँ दुर्गा को श्रृंगार का सामान चढ़ायें, आपको हर काम में सफलता मिलेगी।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 1

    भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

     

    मीन
    30-04-2025

    ♓ मीन :

    आज आपके अंदर की आवाज ही आपकी सच्ची साथी होगी। आज आप खुद को किसी पारिवारिक समारोह में व्यस्त पाएंगे। आपको कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आय में कमी व खर्चों में वृद्धि की स्थिति हो सकती है। शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति और ताजगी का अभाव रहेगा। आपको लगेगा कि सफलता प्राप्त करने की आग आपके अंदर है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप जो भी कर सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: मोर नीला

  • अर्की के कल्याणपुर निवासी रति राम पुत्र स्वर्गीय देबुराम की गुमशुदगी को 11 वर्ष पूरे हो चुके,परिवार आज भी उनके आने का रास्ता देख रहा

    अर्की के कल्याणपुर निवासी रति राम पुत्र स्वर्गीय देबुराम की गुमशुदगी को 11 वर्ष पूरे हो चुके,परिवार आज भी उनके आने का रास्ता देख रहा

    अर्की उपमण्डल के अंतर्गत आने वाले गांव कल्याणपुर निवासी रति राम पुत्र स्वर्गीय देबुराम की गुमशुदगी को 11 वर्ष पूरे हो चुके हैं, परंतु आज तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। रति राम के लापता होने की रिपोर्ट उनकी पत्नी कमला देवी द्वारा 27 अक्तूबर 2014 को पुलिस थाना अर्की में दर्ज करवाई गई थी।
    गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा समय-समय पर तलाश अभियान चलाया गया तथा सभी संबंधित पुलिस थानों और चौकियों को सूचित किया गया। पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार वर्ष 2021-22 में विशेष दस्ते का गठन भी किया गया, जिसने भी रति राम की हर संभव तरीके से तलाश की, परंतु कोई भी सफलता नहीं मिल सकी।

    27 अप्रैल 2022 को पुलिस थाना अर्की द्वारा तहसीलदार अर्की को भेजी गई रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट किया गया कि रति राम की स्थिति या मौजूदगी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

    अब वर्ष 2025 तक रति राम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे उनके परिजन और ग्रामवासी गहरे दुःख और अनिश्चितता में हैं। परिवार आज भी उनके सुरक्षित लौटने की आस लगाए बैठा है।

    बॉक्स में……
    थाना प्रभारी अर्की राजिंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रति राम की गुमशुदगी की रिपोर्ट वर्ष 2014 में दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस द्वारा समय-समय पर तलाश अभियान चलाया गया और सभी संबंधित थानों को सूचित किया गया। वर्ष 2021-22 में विशेष खोज दल द्वारा भी व्यापक स्तर पर प्रयास किए गए, परंतु अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। यदि परिवार या किसी भी व्यक्ति को कोई नई जानकारी प्राप्त होती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। हम किसी भी जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करेंगे।

  • स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने की पहलगाम हमले की कड़े शब्दो में निंदा

    स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने की पहलगाम हमले की कड़े शब्दो में निंदा

    सोलन
    स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने पहलगाम हमले की कडे शब्दो में निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह के कायरना हमलें पर कडी कार्यवाही होंनी चाहिए । उन्होंने कहा कि काॅग्रेस इस प्रकरण में एकजुट है जो सरकार इसका जवाब देगी विपक्ष उसका समर्थन करेगा । यह बात स्वास्थ्य मंत्री
    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमकेयर योजना को जो भी बकाया पीजीआई अस्पताल या किसी अन्य अस्पताल का है वह 15 मई तक चुकता कर दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना का दुरूपयोग हो रहा था तभी इस योजना को निजी अस्पतालों में बंद किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने नालागढ में नमकीन खाने व कोल्ड पीने से हई मौत बारे कहा कि इस पर उचित जांच होगी व आटे दाल चावल सहित सभी खाद्य पदार्थो की उचित गुणवत्ता देखने के बाद ही बाजार में जायेगा ।

  • डीसीएम लैंड ऑफ गॉड्स स्कूल के विद्यार्थियों ने किया ग्राम पंचायत धुंधन का शैक्षिक भ्रमण,स्थानीय शासन की कार्यप्रणाली को करीब से समझा, लोकतंत्र के मूल स्वरूप से हुए रूबरू

    डीसीएम लैंड ऑफ गॉड्स स्कूल के विद्यार्थियों ने किया ग्राम पंचायत धुंधन का शैक्षिक भ्रमण,स्थानीय शासन की कार्यप्रणाली को करीब से समझा, लोकतंत्र के मूल स्वरूप से हुए रूबरू

    अर्की

    प्रिंसिपल आनंद दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत धुंधन पहुंचने पर विद्यार्थियों का पंचायती सदस्यों प्रधान शकुंतला शर्मा, उप-प्रधान मदन लाल, सेक्रेटरी खेमराज व अन्य सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भ्रमण के दौरान पंचायती सदस्यों ने विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत की संरचना, कार्यप्रणाली तथा उसकी भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थयों को बताया कि पंचायत को किस प्रकार सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त होती है तथा इन फंड्स का उपयोग ग्राम के विकास और जनकल्याण में कैसे किया जाता है।

    इस अवसर पर ग्रामीण विकास में जनसहभागिता के महत्व को भी रेखांकित किया गया। विद्यार्थियों ने मतदान प्रक्रिया, पंचायत संचालन में आने वाली चुनौतियों आदि विषयों पर कई प्रश्न पूछे, जिनका पंचायती सदस्यों ने गंभीरता और सहजता से उत्तर दिया।

    प्रिंसिपल ने बताया कि यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। उन्होंने जमीनी स्तर पर लोकतंत्र की वास्तविकता को जाना और समझा कि स्थानीय शासन किस प्रकार समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। इस अवसर पर स्टाफ मेंबर्स ईशा, साहिल, शीतल व अन्य मौजूद थे |

  • दून युवा हेल्प ग्रुप ने किया घायल गाय को रिसक्यू

    दून युवा हेल्प ग्रुप ने किया घायल गाय को रिसक्यू

    बद्दी/पवन कुमार सिंघ

    दून विधानसभा के अंतर्गत गुरुद्वारा हरीपुर साहिब मे एक गाय काफी समय से घायल थी एक व्यक्ति द्वारा इसकी जानकारी दून युवा हेल्प ग्रुप को दी गई जैसे ही इसकी जानकारी दून युवा हेल्प ग्रुप को मिली उन्होंने गाय को रिसक्यू किया और इलाज किया
    हरिपुर गुरुद्वारा के पास पार्किंग में एक्सीडेंटल गाय को शनिवार देर शाम को इलाज किया गया और बद्दी थाना राधे राधे गौशाला में भर्ती करवाया गया बता दे की गाय की हालत बहुत ज़्यादा गंभीर थी पैर में कीड़े पड़ गये थे 2 दिन से भूखी थी दर्द की वजह से कुछ खाया नहीं जा रहा था