सोलन/पवन कुमार सिंघ
बड़ोग के पास कुमारहट्टी-बड़ोग रोड पर एक कार और बस की टक्कर से करीब एक घंटे तक लंबा जाम लगा। इस हादसे में कार को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। आपसी समझौते के बाद यातायात बहाल कर दिया गया।

सोलन/पवन कुमार सिंघ
बड़ोग के पास कुमारहट्टी-बड़ोग रोड पर एक कार और बस की टक्कर से करीब एक घंटे तक लंबा जाम लगा। इस हादसे में कार को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। आपसी समझौते के बाद यातायात बहाल कर दिया गया।

दाड़लाघाट
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में चल रही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की महिला वर्ग की 16वीं जिला स्तरीय औद्योगिक महिला खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। तीन दिवसीय इस महिला वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक अर्की संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में एचआर हेड दिग्विजय सिंह विशेष अतिथि के तौर में मौजूद रहे। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिला सोलन की 9 आईटीआई की 204 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बैडमिंटन,खो खो,वॉलीबॉल,कबड्डी के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गायन,समूह गायन,लोक नृत्य नाटक इत्यादि प्रतियोगिताएं रही। समापन समारोह में मुख्यातिथि,विशेष अतिथियों ने विजेता,उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में ओवर ऑल ट्राफी पर आईटीआई सोलन का कब्जा रहा। बैडमिंटन में विजेता सरकारी आईटीआई सोलन और उपविजेता सरकारी आईटीआई दिग्गल रही। इसी तरह वॉलीबॉल में सरकारी आईटीआई सोलन विजेता और अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट उपविजेता रही। खो-खो में अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट विजेता और सरकारी आईटीआई अर्की उपविजेता रही। कबड्डी में अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट विजेता और सरकारी आईटीआई नालागढ़ उपविजेता रही। एकल गायन में सरकारी आईटीआई सायरी प्रथम,अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट द्वितीय और सरकारी आईटीआई कसौली तृतीय स्थान पर रही। मार्च पास्ट में सरकारी आईटीआई सोलन विजेता और सरकारी आईटीआई अर्की उपविजेता रही। जबकि आईटीआई दाड़लाघाट की टीम ओवरऑल रनर अप रही। मुख्यातिथि संजय अवस्थी ने छात्रों को लगातार खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए समस्त महिला छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर जिला सोलन आईटीआई स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य,कोच रेफरी सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संक्षिप्त रामायण(भार्गव)
राम भरत मिलन(अध्याय69)
अब भरत जी राम जी की और बढे आ रहे हैं। भरतजी अपनी माता कैकेयी की करनी को याद करके सकुचाते हैं और सोचते हैं श्री राम, लक्ष्मण और सीताजी मेरा नाम सुनकर स्थान छोड़कर कहीं दूसरी जगह उठकर न चले जाएँ॥
तब केवट दौड़कर ऊँचे चढ़ गया और भुजा उठाकर भरतजी से कहने लगा- हे नाथ! ये जो पाकर, जामुन, आम और तमाल के विशाल वृक्ष दिखाई देते हैं। ये वृक्ष नदी के समीप हैं, जहाँ श्री राम की पर्णकुटी छाई है॥ इसी बड़ की छाया में सीताजी ने अपने करकमलों से सुंदर वेदी बनाई है।
सखा के वचन सुनकर और वृक्षों को देखकर भरतजी के नेत्रों में जल उमड़ आया। और दौड़े जा रहे हैं राम जी की ओर। जैसे ही आश्रम में प्रवेश किया तो भरतजी का दुःख और दाह मिट गया।
भरतजी ने देखा कि लक्ष्मणजी प्रभु के आगे खड़े हैं। श्री रामजी के वल्कल वस्त्र हैं, जटा धारण किए हैं, श्याम शरीर है। सुंदर मुनि मंडली के बीच में सीताजी और रघुकुलचंद्र श्री रामचन्द्रजी ऐसे सुशोभित हो रहे हैं मानो ज्ञान की सभा में साक्षात् भक्ति और सच्चिदानंद शरीर धारण करके विराजमान हैं॥
जैसे ही भरत जी ने ये दर्शय देखा है तो आँखों से आंसू बहने लगे है और भरत जी कहते हैं-
पाहि नाथ कहि पाहि गोसाईं। भूतल परे लकुट की नाईं॥ हे नाथ! रक्षा कीजिए, हे गुसाईं! रक्षा कीजिए’ ऐसा कहकर वे पृथ्वी पर दण्ड की तरह गिर पड़े॥
अब भरत की आवाज लक्ष्मण ने पहले सुनी और लक्ष्मण भूमि में हाथ रख कर श्री राम से कह रहे हैं – भरत प्रनाम करत रघुनाथा॥ हे रघुनाथजी! भरतजी प्रणाम कर रहे हैं। आप देखो इनकी ओर! मुझे क्षमा कर दो।
मैं ही गलती कर रहा था भरत तो साक्षात प्रेम की मूर्ति है। जैसे ही राम जी ने सुना है उठे रामु सुनि पेम अधीरा। कहुँ पट कहुँ निषंग धनु तीरा॥ यह सुनते ही श्री रघुनाथजी प्रेम में अधीर होकर उठे। कहीं वस्त्र गिरा, कहीं तरकस, कहीं धनुष और कहीं बाण॥
कृपा निधान श्री रामचन्द्रजी ने उनको जबरदस्ती उठाकर हृदय से लगा लिया! जिस प्रकार कृष्ण जी ने सुदामा को लगाया था।

राशिफल (भार्गव)
मेष
28-04-2025
♈ मेष :
ध्यान रखें कि आप क्या खा रहे हैं। बाहर के खाने से बचिए। जल्दबाजी में फैसले न लें- खासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक्त। अचानक आयी जिम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज्यादा और खुद के लिए कम कर पा रहें। अगर आप हुक्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफी परेशानी खड़ी हो सकती है। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में जरूर रंग दिखाएगी। यात्रा करना फायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा।
भाग्यशाली दिशा: पूर्व
भाग्यशाली संख्या: 1
भाग्यशाली रंग: हल्का नीला
वृष
28-04-2025
♉वृषभ :
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। बिजनेस से संबंधित किसी बड़े फैसले के लिए दिन अच्छा है। किसी महत्त्वपूर्ण कार्य में बदलाव कर सकते है। इस राशि के जो लोग बेरोजगार है आज उन्हें किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर ई-मेल के जरिए मिलेगा। जिससे घर का माहौल अच्छा रहेगा। आज किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको दोगुना धनलाभ हो सकता है। लेकिन किसी के साथ पैसों के महत्वपूर्ण एग्रीमेंट में सावधानी रखें। लवमेट आज लॉग ड्राईव पर जाने की प्लानिंग कर सकते है। इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे। केसर का तिलक लगाने से आपको नौकरी अवश्य प्राप्त होगी।
भाग्यशाली दिशा: उत्तर
भाग्यशाली संख्या: 3
भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग
मिथुन
28-04-2025
♊ मिथुन :
आज आपके प्रत्येक कार्य में आपका आत्मविश्वास छलकता हुआ दिखेगा। ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बीतेगा। आज आपकी आर्थिक योजनाएं भी सरलतापूर्वक बना सकेगी। परिवार के सदस्य कई चीजो की मांग कर सकते हैं। प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी जुबान पर काबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं। आज आपको व्यापार-सम्बंधित कार्यों में लाभ होगा। आर्थिक लाभ के लिए किए जा रहे प्रयास सफल होंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होने से मन शांत और प्रसन्न रहेगा। धन की स्थिति अनुकूल व लाभप्रद साबित होगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा व चित्त प्रसन्न रहेगा। शुभ व अनुकूल समाचार प्राप्त होंगे।
भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
भाग्यशाली संख्या: 6
भाग्यशाली रंग: नीला रंग
कर्क
28-04-2025
♋ कर्क :
मजबूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर काबू रखिए। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की खूबसूरत भावनाओं का इजहार कर सकेंगे।
भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
भाग्यशाली संख्या: 5
भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग
सिंह
28-04-2025
♌ सिंह :
आज का दिन आपके लिए उत्तम है। आज सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे। ऑफिस में आज सहकर्मी आपके काम का विरोध करेंगे। साथ ही कुछ सहकर्मी आपके पक्ष में भी रहेंगे और कुछ सहकर्मी आपके विपक्ष में रहेंगे। आज आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं। आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है। जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद होगी। आज हो सके उधार के लेन-देन से बचें। आज आपको व्यापार में अचानक से धनलाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है। तिल के लड्डू बनाकर बहते जल में प्रवाहित करने से धनलाभ होगा।
भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
भाग्यशाली संख्या: 8
भाग्यशाली रंग: भूरा रंग
कन्या
28-04-2025
♍ कन्या :
आज नए कार्यों के साथ जुड़ने का योग बनेगा। आज आपका आर्थिक तौर पर सुधार तय है। अपनी बात दृढ़ता से रची लेन देन से सावधान रहें। दिन भर कार्यों में रुकावट पैदा होगी। कुछ सामान्य व्यवहार से ही आप अपने निराशा और अकेलेपन को दूर कर सकते हैं। मेहमानों के आने से रोनक रहेगी। मधुर व्यवहार से सबका दिल जीत लेंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। फालतू कामों में समय बर्बाद न करें। किसी के आगे जरूरत के मुताबिक ही मांग रखें तो, अच्छा है अन्यथा पश्चाताप हाथ लगेगा। आपकी महत्वाकांक्षाए सफलता की राह पर संघर्ष हेतु प्रेरित करेंगी, अच्छी भावना से किए गए कार्य में आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
भाग्यशाली दिशा: पूर्व
भाग्यशाली संख्या: 4
भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग
तुला
28-04-2025
♎ तुला :
आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इजाफा करेगा। पारिवारिक मोर्चे पर चीजें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। कामकाज में कोई भारी गलती हो सकती है, अगर आप बीच-बीच में सोशल मीडिआ चलाना बंद नहीं करें तो। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीके से करेगी। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएं।
भाग्यशाली दिशा: पूर्व
भाग्यशाली संख्या: 9
भाग्यशाली रंग: भूरा रंग
वृश्चिक
28-04-2025
♏ वृश्चिक :
आज आर्थिक स्थिती सामान्य बनी रहेगी। इस राशि वालों का बिजनेस आज सामान्य रहेगा। आज आप सामने आयी चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे। आज आपके सुगम व्यवहार से लोग खुश रहेंगे। इस राशि के लोग आज आप किसी अपनों की मदद कर सकते है। आज आपको अपनी पिछली किसी बड़ी गलती का एहसास होगा साथ ही इससे सबक लेकर आप आज इन गलतियों को करने से बचेंगे। इस राशि के लोग आज आप किसी अजनबी पर भरोसा न करें। इस राशि वाले छात्रों को आज अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आज किसी इंटरव्यू में जाने से पहले हनुमान जी का दर्शन जरूर कर लें, निश्चित ही सफलता की प्राप्ति होगी।
भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
भाग्यशाली संख्या: 5
भाग्यशाली रंग: हल्का हरा
धनु
28-04-2025
♑ धनु :
परिवार और संतान के विषय में आपको आनंद के साथ-साथ संतोष का भी अनुभव होगा। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ हुई भेंट से आपका मन प्रसन्न हो उठेगा। व्यापार में धन की उगाही के लिए बाहर जाना पड़ेगा जो कि लाभप्रद रहेगा। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मजा ले पाएंगे। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की जरूरत महसूस करेंगे। नयें लोगों को रोजी व रोजगार के नयें अवसर प्रदान होंगे। प्रतीकात्मक त्याग ही परिवार में आपकी प्रतिष्ठा लौटा सकता है। थोड़ा-बहुत विचार करके ही कोई फैसला करें।
भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
भाग्यशाली संख्या: 2
भाग्यशाली रंग: गहरा लाल
मकर
28-04-2025
♑ मकर :
काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयां हल हो जाएंगी। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में खुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। दफ्तर के काम में व्यवधान पड़ने की काफी सम्भावना है। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आखिरी वक्त पर टल सकती है। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
भाग्यशाली संख्या: 7
भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग
कुंभ
28-04-2025
♒ कुंभ :
लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आज आपके रूके हुए कामों में आपके मित्र आपकी मदद करेंगे। आज आपके दुश्मन आपसे दूरियां बनाये रहेंगे। आज आपको किसी अपनों से खुशखबरी मिल सकती है। आज पैसे के मामले में आप उधार के देने-लेने से बचें। इस राशि वाले छात्र आज किसी से बहस न करें। पढ़ाई के प्रति आज आपका रूझान बना रहेगा। आज आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आएगी। अपकी तीव्र बुद्धि के कारण आज आपको पुरूस्कार मिलने के योग नजर आ रहे हैं। मां दुर्गा को खीर का भोग लगाने से आपकी बौधिक क्षमता मजबूत होगी।
भाग्यशाली दिशा: उत्तर
भाग्यशाली संख्या: 6
भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग
मीन
28-04-2025
♓ मीन :
आज परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। वाक्माधुर्य से आप अपना निर्धारित कार्य कर सकेंगे। आरोग्य अच्छा रहेगा। बौद्धिक चर्चा में न उतरने की गणेशजी सलाह देते हैं। भोजन में मिष्टान्न मिल सकता है। आज आपके अंदर नई उर्जा का संचार होगा। आज आप अपनी बुद्धि और कौशल से बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकाल लेंगे। शेयर बाजार से आपको मुनाफा हो सकता है। कारोबार में भी इजाफा होगा। आमदनी के नए माध्यम नजर आएंगे। मित्रों से मुलाकात व उन पर खर्च होगा। पर्यटन स्थल की सैर होगी। विवाहोत्सुकों को पार्टनर मिलने के योग हैं। आज कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी।
भाग्यशाली दिशा: उत्तर
भाग्यशाली संख्या: 2
भाग्यशाली रंग: हल्का हरा

ब्यूरो
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है और इस दिशा में तकनीकी कौशल विशेष रूप से सहायक सिद्ध हो रहा है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 16वीं तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय महिला वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस खेल प्रतियागिता में सोलन ज़िला के 09 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 204 खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बेडमिंटन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
संजय अवस्थी ने कहा कि तकनीकी कौशल भविष्य की समृद्धि का आधार है। प्रदेश सरकार युवाओं को भविष्य की तकनीक में पारंगत बनाने के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी भविष्य की रोज़गार प्रदान करने वाली तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, अत्याधुनिक विचार और पहल आरम्भ करने के लिए 02 करोड़ रुपए की समर्पित नवाचार निधि स्थापित करने की ओर अग्रसर है।
विधायक ने कहा कि समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने में युवा महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि नशे से युवाओं को बचाने में खेल-कूद तथा अभिभावकों एवं अध्यापकों की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं की असीमित ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान कर शारीरिक व मानसिक रूप से मज़बूत बनाती है। उन्होंने कहा कि खेल-कूद के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करने और नशे से दूर रखने में सहायक सिद्ध होते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएं व नीतियां कार्यान्वित कर रही है। प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की डाईन मनी में वृद्धि की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू महिलाओं के विकास व उनके सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
संजय अवस्थी ने कहा कि खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दाड़लाघाट में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। स्टेडियम के निर्माण के लिए लगभग 50 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है और निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ होगा।
उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रही खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
उन्होंने आयोजक समिति को 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।
विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
ग्राम पंचायत धुन्धन की प्रधान शकुंतला शर्मा, ग्राम पंचायत सनयाडी मोड़ के प्रधान बालक राम, ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के पूर्व उप-प्रधान राजेश गुप्ता, अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रमुख भूपेंद्र गांधी, अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट के मानव संसाधन प्रबन्धक दिगविजय शर्मा, ऐश्वर्यमा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के मनसा राम वर्मा, विद्या सागर ठाकुर, जय सिंह ठाकुर, बाघल लेंड लूजर समिति दाड़लाघाट के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, अनुदेशक, प्रशिक्षु तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति व खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित थे।

अर्की
हरिजन सेवक संघ एवं हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की के सौजन्य से ग्राम पंचायत बसंतपुर के गांव शहरोल में मासिक बैठक चेतना शिविर के रूप में हरिजन सेवक संघ शाखा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल की अध्यक्षता में की गयी जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
संस्था में लोगों को आपस में मिलजुल कर रहने एवं सबका अपने सामर्थ्य के अनुसार एक दूसरे को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
संस्था के पदाधिकारीयो द्वारा सबसे पहले पहलगांव में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति प्रेमदास पंवर ने भी अपने वक्तव्य से सबको आनंदित कर दिया बैठक का आयोजन हरिजन सेवक संघ शाखा ग्राम पंचायत बसंतपुर की नवनियुक्त अध्यक्षा प्रोमीला द्वारा किया गया था जिसमें नजदीकी गांव के पुरुष एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर संस्था के सहसचिव प्रेमचंद धीमान मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष बलिराम संख्यान जघुन पंचायत की अध्यक्षा रामप्यारी एवं उनके पति राम किशन रमेश चंद एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

कंडाघाट
आज दोपहर कंडाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। आंगनबाड़ी मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे टिप्पर (नंबर HP51A-1172) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते टिप्पर लगभग 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरा। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि टिप्पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार महिलाएं, पुरुष व बच्चे घायल हो गए।
दुर्भाग्यवश, टिप्पर में सवार एक बच्चा झाड़ियों में मृत पाया गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और चालक प्रकाश पुत्र कृष्ण के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने का अभियोग थाना कंडाघाट में दर्ज किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक (SP) सोलन ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार प्रतीत हो रहा है। मामले की गहन जांच जारी है तथा घायलों को उचित उपचार प्रदान किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि आगामी कार्रवाई के तहत चालक से पूछताछ की जा रही है और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं अमल में लाई जा रही हैं।

संक्षिप्त रामायण(भार्गव)
राम-लक्ष्मण संवाद(अध्याय68)
लक्ष्मणजी ने देखा कि प्रभु श्री रामजी के हृदय में चिंता है तो वे समय के अनुसार अपना नीतियुक्त विचार कहने लगे- भरतजी आज श्री रामजी का पद पाकर धर्म की मर्यादा को मिटाकर चले हैं।
कुटिल खोटे भाई भरत यह जानकर कि रामजी वनवास में अकेले और असहाय हैं, चतुरंगिणी सेना लेकर आपसे युद्ध करने आया है। राजपद पा जाने पर सारा जगत् ही पागल हो जाता है॥ भरत ने ये ठीक नही किया। भरत ने हमारे साथ कम छेड़छाड़ नहीं की है।
यों कहकर लक्ष्मणजी ने उठकर, हाथ जोड़कर राम जी से आज्ञा माँगी। मानो वीर रस सोते से जाग उठा हो। सिर पर जटा बाँधकर कमर में तरकस कस लिया और धनुष को सजाकर तथा बाण को हाथ में लेकर कहा- आज मैं श्री राम का सेवक होने का यश लूँ और भरत को संग्राम में शिक्षा दूँ।
अच्छा हुआ जो सारा समाज आकर एकत्र हो गया। आज में उनसे हर बात का बदला लूंगा और यदि शंकरजी भी आकर उनकी सहायता करें, तो भी, मुझे रामजी की सौगंध है, मैं उन्हें युद्ध में अवश्य मार डालूँगा, छोड़ूँगा नहीं।
लक्ष्मणजी को अत्यंत क्रोध से तमतमाया हुआ देखकर और उनकी प्रामाणिक सौगंध सुनकर सब लोग भयभीत हो जाते हैं और आकाशवाणी होती है- हे तात! तुम्हारे प्रताप और प्रभाव को कौन कह सकता है और कौन जान सकता है?
परन्तु कोई भी काम हो, उसे अनुचित-उचित खूब समझ-बूझकर किया जाए तो सब कोई अच्छा कहते हैं। वेद और विद्वान कहते हैं कि जो बिना विचारे जल्दी में किसी काम को करके पीछे पछताते हैं, वे बुद्धिमान् नहीं हैं॥
देववाणी सुनकर लक्ष्मणजी सकुचा गए। अब रामचन्द्रजी बोले हैं – हे भाई! राज्य का मद सबसे कठिन मद है॥ जिन्होंने साधुओं की सभा का सेवन नहीं किया, वे ही राजा राजमद रूपी मदिरा का आचमन करते ही मतवाले हो जाते हैं।
हे लक्ष्मण! सुनो, भरत सरीखा उत्तम पुरुष ब्रह्मा की सृष्टि में न तो कहीं सुना गया है, न देखा ही गया है॥ अयोध्या के राज्य की तो बात ही क्या है ब्रह्मा, विष्णु और महादेव का पद पाकर भी भरत को राज्य का मद नहीं होने का! क्या कभी काँजी की बूँदों से क्षीरसमुद्र नष्ट हो सकता है?॥
मैंने अपने भरत को अच्छे से जानता हूँ-मच्छर की फूँक से चाहे सुमेरु उड़ जाए, परन्तु हे भाई! भरत को राजमद कभी नहीं हो सकता। हे लक्ष्मण! मैं तुम्हारी शपथ और पिताजी की सौगंध खाकर कहता हूँ, भरत के समान पवित्र और उत्तम भाई संसार में नहीं है॥

राशिफल (भार्गव)
मेष
27-04-2025
♈ मेष :
रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। आपके प्रिय का मूड आज कुछ उखड़ा-उखड़ा हो सकता है। इसलिए अपने तेज़-तर्रार रवैये पर थोड़ी लगाम लगाएँ, नहीं तो अच्छी-ख़ासी दोस्ती में दरार पड़ सकती है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है।
भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
भाग्यशाली संख्या: 5
भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग
वृष
27-04-2025
♉वृषभ :
आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा। आज माता-पिता के साथ मंदिर में जाने का प्लान बना सकते हैं। कई दिनों से चली आ रही परेशानियां आज खत्म हो सकती है। अगर आप किसी समारोह में जा रहें है तो लाइट जाने पर आपको तैयार होने में थोड़ा लेट हो सकता है। इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को आज एक सुनहरा मौका मिल सकता है। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा साथ ही किसी इंटरव्यू में जा रहे हैं तो पपीता खाकर जाए। गायत्री मंत्र का जाप करने से आपका मन शांत रहेगा।
भाग्यशाली दिशा: पूर्व
भाग्यशाली संख्या: 8
भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग
मिथुन
27-04-2025
♊ मिथुन :
परिवार के लिए आज का दिन शुभ है। आत्म विश्वास में वृद्घि होगी। अत्यधिक उत्साहित रहेगे। साहसी कार्य करने से बचें। मान सम्मान में वृद्घि होगी। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। भाग्य पक्ष मजबूत होने से किसी बड़े हानि की संभावना नहीं है। धार्मिक कार्यो का आयोजन या धार्मिक यात्रा का योग बन रहा है। आज के दिन आपकी योजनाओं में आखिरी पल में बदलाव हो सकते हैं। जो चीज कल तक समझ से दूर थी, आज वह सरल नजर आने लगेगी। महत्वपूर्ण कार्यों पर नजर बनाए रखें। मानसिक दृढ़ता में वृद्धि होगी। आपकी खुशमिजाजी से सब खुश रहेंगे।
भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम
भाग्यशाली संख्या: 9
भाग्यशाली रंग: हरा रंग
कर्क
27-04-2025
♋ कर्क :
आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी।
भाग्यशाली दिशा: दक्षिणपूर्व
भाग्यशाली संख्या: 3
भाग्यशाली रंग: भूरा रंग
सिंह
27-04-2025
♌ सिंह :
आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आज आपके रूके हुए कामों में आपके मित्र आपकी मदद करेंगे। आज आपके दुश्मन आपसे दूरियां बनाये रहेंगे। आज आपको किसी अपनों से खुशखबरी मिल सकती है। आज पैसे के मामले में आप उधार के देने-लेने से बचें। आज आपके रूके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं। इस राशि वाले छात्र आज किसी से बहस न करें। पढ़ाई के प्रति आज आपका रूझान बना रहेगा। आज आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आएगी। अपकी तीव्र बुद्धि के कारण आज आपको पुरूस्कार मिलने के योग नजर आ रहे हैं। काले तिल को बहते जल में प्रवाहित करने से आपके सारे काम आसानी से होंगे।
भाग्यशाली दिशा: पश्चिम
भाग्यशाली संख्या: 6
भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग
कन्या
27-04-2025
♍ कन्या :
आज आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं, इससे बचने के लिए कहीं बाहर जाएं और दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं। जल्दबाजी से निर्णय न लें। व्यापार व कारोबार के लिए विशेष परिश्रम करना पड़ेगा। आज आप ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। खुद पर भरोसा रखें। आज आप किसी अनुभवी से सलाह भी ले सकते हैं। कुछ दायित्वों को पूरा करने के लिए आपको कुछ समायोजन से अधिक करने की आवश्यकता हो सकती है।
भाग्यशाली दिशा: उत्तर
भाग्यशाली संख्या: 7
भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग
तुला
27-04-2025
♎ तुला :
आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े।आज आप कोई सामान घर में ही रखकर भूल जायेंगे।
भाग्यशाली दिशा: उत्तर पूर्व
भाग्यशाली संख्या: 8
भाग्यशाली रंग: पीला रंग
वृश्चिक
27-04-2025
♏ वृश्चिक :
आज आपका दिन राहतपूर्ण रहने वाला है। आज आपके पारिवारिक जीवन में उत्साह का माहौल रहेगा। इस राशि वाले कवियों के लिए आज का दिन अत्यन्त महत्वपूर्णरहने वाला है। आज आपको अपनी प्रतिभाओं के लिए पुरस्कार भी मिल सकते है। लवमेट के लिए आज का दिन शुभ है। आज आप अपने साथी से मन की बात कर उन्हें कही घूमने ले जा सकते है। इस राशि के कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभप्रद रहेगा। आज आपकी कंपनियों को नेशनल और इंटरनेशनल के आयात-निर्यात में लाभ की प्राप्ति होगी। मां दुर्गा को खीर का भोग लगाने से पारिवारिक सुख बना रहेगा।
भाग्यशाली दिशा: उत्तर पूर्व
भाग्यशाली संख्या: 7
भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग
धनु
27-04-2025
♑ धनु :
आज नए कार्य का शुभारंभ करने के लिए समय शुभ है। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद खत्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। प्रिय व्यक्ति के साथ मिलाप होगा। वस्त्र आदि के पीछे खर्च हो सकता है। आप मित्रों के साथ किसी पर्यटनस्थल पर घूमने-फिरने का आनंद उठा सकेंगे। एकतरफा प्यार आपको निराश कर सकता है। वैचारिक रूप से दृढ़ता रहेगी। आज आपका सृजनात्मक प्रवृत्तियों में मन लगा रहेगा। आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे खर्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं।
भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
भाग्यशाली संख्या: 5
भाग्यशाली रंग: लाल रंग
मकर
27-04-2025
♑ मकर :
आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। दोस्तों का सहयोग मिलेगा, लेकिन जीवन-साथी के साथ किसी छोटी-सी बात पर अनबन घर की शान्ति को भंग कर सकती है। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है।
भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम
भाग्यशाली संख्या: 2
भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग
कुंभ
27-04-2025
♒ कुंभ :
आज किस्मत आपके साथ कदम मिलाकर चलेगी। ऑफिस में आज काम इस राशि के बिजनेसमैन को लिए आज का दिन अधिक फायदा देने वाला है। अगर नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज का दिन शुभ है। धनलाभ के साथ खुशियों का आगमन होगा। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। पढ़ाई में थोड़े फेर बदल करेंगे तो करियर में आगे बेहतर परिणाम मिलेंगे। पैसों के लेन-देन से आज दूर रहें। धनलाभ के कई सुनहरे अवसर आपको मिलेगें। आज आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत बना रहेगा। विवाहितों के लिए आज का दिन अनुकूल है। अगर परिवार संग कही घूमने का प्लान बना रहे हैं आज का दिन अच्छा है। गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाने से करियर के लिए नए मार्ग खुलेंगे।
भाग्यशाली दिशा: दक्षिण
भाग्यशाली संख्या: 1
भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग
मीन
27-04-2025
♓ मीन :
आज निर्णय न ले पाने के परिणाम स्वरूप नए कार्यों का प्रारंभ करना आपके लिए हितकर नहीं है। आज आप सम्बंधों में औपचारिकता रखिएगा नहीं तो मनमुटाव होने की संभावना है। मनोबल से सर्वकार्य पूरे होंगे। आज पढ़ने में उनका मन लगेगा। रूका हुआ धन अचानक मिलने के योग बनेंगे। मन में व्यग्रता रहेगी। व्यावसायिक बाधाएं आएंगी। प्रतिस्पर्धियों संग विवाद के योग हैं। काम का बोझ पहले से कुछ कम हो सकता है। नौकरीपेशा व्यक्तियों की मनोकामना पूरी होने की संभावना है। आप परिवार के साथ ज्यादा समय व्यतीत करेंगे। बच्चों का साथ कम मिलेगा।
भाग्यशाली दिशा: पूर्व
भाग्यशाली संख्या: 4
भाग्यशाली रंग: पीला रंग
गोयला/पवन कुमार सिंघ
दून विधानसभा क्षेत्र के गोयला में होने वाला रोजगार मेला स्थगित कर दिया गया है और अब इसका आयोजन मोतिया प्लाजा एससीओ-7, नजदीक पुलिस स्टेशन बददी में किया जाएगा। बेरोजगार युवक-युवतियां 27 अप्रैल 2025 (रविवार) को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
*रोजगार मेला विवरण:*
– *नया स्थान:* मोतिया प्लाजा एससीओ-7, नजदीक पुलिस स्टेशन बददी
– *पंजीकरण तिथि:* 27 अप्रैल 2025 (रविवार)
– *पंजीकरण समय:* सुबह 10 बजे से 1 बजे तक
– *संपर्क:* 07876210343 (डिंपल परमार उपाध्यक्ष हिमालया जनकल्याण समिति बददी)
– *जॉब हेल्पलाइन:* 9218566700
– *मेल आईडी:* jobsinbaddi9999@gmail.com
*रोजगार मेला में संभावित अवसर:*
– विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर, जैसे कि आईटी, हेल्थकेयर, फाइनेंस, और अधिक
– सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर
अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए संपर्क नंबर या मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं