Tag: राजनीती

  • अगर केंद्र सरकार प्रदेश की मदद ना करें तो प्रदेश सरकार सैलरी पेंशन भी नहीं दे पाएगी : कश्यप

    हिमाचल आज तक शिमला (ब्यूरो):-

    शिमला, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह नारसाचनक है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की चौथी किस्त केंद्र से प्रदेश सरकार को आने वाली है और अभी तक कई कार्य ऐसे हैं जो की इस महत्वपूर्ण योजनाओं के चरण एक और दो के भी पूरे नहीं हुए है।
    उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के नारे को लेकर जो सरकार सत्ता में आई लेकिन सवा दो साल का समय बीत गया प्रदेश में एक भी गारंटी पूरी नहीं हो पाई, सारी फेल हो चुकी हैं। जो विकास कार्य प्रदेश में चले थे आज अवरुद्ध हैं, पूर्व सरकार के समय में जो काम शुरू किए गए थे आज वह भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं और निरंतर विकास के मामले में हिमाचल प्रदेश पिछड़ता जा रहा है।
    कश्यप ने कहा कि विकास की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश आने वाले समय में बेहतर ढंग से कर सके केंद्र सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं हैं उनके लिए भरपूर बजट हिमाचल प्रदेश को दिया जा रहा है, हम आशा करते है कि आने वाले समय में उस बजट का भी सदुपयोग हो।
    केंद्र ने एक अच्छा निर्णय लिया है कि जो पैसा केंद्र की योजनाओं का पहले ट्रेजरी में जाता था, अब सीधा योजनाओं के लिए आएगा और सीधा योजना के ऊपर ही खर्च किया जाएगा, मैं समझता हूं इससे भी योजनाओं को पूरा करने में निश्चित रूप से फायदा होगा। हिमाचल प्रदेश तो स्पेशल कैटेगरी स्टेट है जहां माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने 90:10 की रेशो में हिमाचल को रखा है और उसी प्रकार से हिमाचल प्रदेश को आर्थिक मदद भी मिल रही है।
    उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार झूठा रोना रो रही है, आप ने आम बजट भी देखा होगा कि बहुत सारी स्कीमें केंद्र सरकार ने हिमाचल को दी है, हाल ही में शिमला संसदीय क्षेत्र की कुफरी चायल सड़क को 53 करोड़ रु सीआरएफ में प्राप्त हुए है। यह केंद्र साकार की दें है, भाजपा के चारों लोकसभा या राज्यसभा सांसदों ने निरंतर हिमाचल प्रदेश को लेकर केंद्र सरकार के समुख प्रदेश हित की बात को रखा हैं। केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल प्रदेश की भरपूर मदद की जा रही है, अन्यथा हिमाचल प्रदेश की तो यह हालात हैं कि कांग्रेस सरकार सैलरी और पेंशन देने की स्थिति में भी नहीं है। अगर केंद्र प्रदेश की मदद ना करें तो प्रदेश सरकार महीने के अंत में कर्मचारियों को तनख्वाह और पेंशनर को पेंशन देने में भी सक्षम नहीं है।
    उन्होंने कहा कि मंदिरों का पैसा भी कांग्रेस सरकार अपनी योजनाओं के लिए खर्च कर रही है, मैं समझता हूं यह हिमाचल प्रदेश देव भूमि के लिए बहुत ही चिंतनीय एवं दुख का विषय है और इस प्रकार से पैसे को उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। हाल ही में भाजपा द्वारा सरकार पर आरोप लगाया गया था कि केंद्र सरकार के पैसे को हिमाचल की विभिन्न योजनाओं के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और यह आरोप लगातार सिद्ध होता दिखाई दे रहा है।

  • प्रदेश के हॉस्पिटलों क़ो हिमकेयर योजना के 100 करोड़ रुपए की राशि जारी: संजय आवस्थी

    प्रदेश के हॉस्पिटलों क़ो हिमकेयर योजना के 100 करोड़ रुपए की राशि जारी: संजय आवस्थी

    हिमाचल सरकार ने हिमकेयर योजना में आने वाले अस्पतालों को 100 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दिए हैं। जिससे मरीजों को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।सरकार ने  पीजीआई सहित आईजीएमसी शिमला के लिए यह राशि जारी कर दी है। सीपीएस व अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने यह पुष्टि की है।
    योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा 283 पंजीकृत अस्पताल जिसमें चंबा, बिलासपुर और सिरमौर जिलों के अस्पतालों के लिए एक-एक करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा हमीरपुर के लिए 10 करोड़ रुपए जबकि पीजीआई चंडीगढ़ को 10 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। जिला शिमला को 25 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, जिसमें 23 करोड़ रुपए आईजीएमसी शिमला के लिए हैं। इसके साथ हीं कांगड़ा के लिए 29.45 करोड़ और अस्पताल टांडा के लिए 15 करोड़ रुपए शामिल हैं। पंजीकृत अस्पतालों की मांग के अनुरूप प्रदेश सरकार द्वारा कुल्लू को 1.20 करोड़ रुपए, मंडी को 4.30 करोड़ तथा सोलन व ऊना जिला को आठ-आठ करोड़ रुपए की राशि दी गई है।

    संजय अवस्थी ने भाजपा के दावों को सिरे से नकारते हुए कहा कि भाजपा लोगों के बीच हमेशा से झूठ फैलाती आई है और उसका काम हीं यही है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के लाभार्थियों को हर साल पांच लाख रुपए तक का कैशलेस उपचार दिया जा रहा है।  लाभार्थियों के उपचार की के लिए यह राशि अस्पतालों को जारी कर दी है जिससे वे इस योजना का लाभ आराम से ले सके ।

  • कुनिहार में हुआ स्वर्ण समाज स्वाभिमान महाकुम्भ का आयोजन।

    कुनिहार में हुआ स्वर्ण समाज स्वाभिमान महाकुम्भ का आयोजन।


    अर्की आज तक , कुनिहार (अक्षरेश शर्मा):
    स्वर्ण समाज द्वारा जातिगत आरक्षण के विरोध में पूरे प्रदेश में 100 दिवसीय अन्न त्याग यात्रा के पूरे होने पर आज समाज द्वारा कुनिहार के तालाब मैदान में स्वर्ण समाज स्वाभिमान महाकुम्भ का भव्य आयोजन किया गया। विदित रहे कि 27 अगस्त 2023 से कुनिहार से आरम्भ हुई अन्न त्याग यात्रा पूरे प्रदेश का भृमण करते हुए आज कुनिहार पहुंची।इस दौरान अनेक वक्ताओ ने आरक्षण के मुद्दे पर अपने विचार रखे।इस यात्रा के दौरान जातिगत आरक्षण के मुद्दे पर प्रदेश में देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर को बेतहासा समर्थन मिला। कांगड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी आरक्षण को जातिगत आधार पर करने का समर्थन किया व इसी तरह प्रदेश के जिलों में बुद्धिजीवी वर्ग व मातृ शक्ति का भरपूर समर्थन व स्नेह मिला।कुनिहार तालाब स्टेडियम में इस 100 दिवसीय अन्न त्याग यात्रा रुमित सिंह की अगुवाई में पहुंचने पर स्वर्ण समाज के हजारों लोगों ने जोरदार स्वागत किया व जातिगत रूपी आरक्षण के पुतले को जलाकर प्रदेश सरकार को सन्देश दिया। इस दौरान कार्यक्रम में ठाकुर पूर्ण सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मजदूर संगठन,विनोद राणा अध्यक्ष किसान मजदूर संगठन हरियाणा,मनीष राणा पंचकूला,ठाकुर कृष्ण पाल उत्तर प्रदेश,पुष्पेंद्र राणा सहारनपुर,संजीव कुमार जिला प्रभारी यमुनानगर,रिंकू राणा जींद हरियाणा,अजय राणा कैथल,प्रथम राणा पंचकूला,यश प्रताप सहारनपुर,गौरव प्रताप सिंह करनाल,विनोद राणा सहारनपुर,नीरज राणा सहारनपुर,धनी राम तनवर,भागमल तनवर सहित हजारों स्वर्ण समाज के लोग मौजूद रहे।

  • शिमला ग्रामीण में हरशिंघ महाराज के दरबार पहुंचा संकल्प यात्रा का मोदी रथ

    शिमला ग्रामीण में हरशिंघ महाराज के दरबार पहुंचा संकल्प यात्रा का मोदी रथ

    अर्की आज तक,शिमला (ब्यूरो): विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे शिमला ग्रामीण मंडल में चल रही है। यात्रा का मकसद लोगों के बीच जाकर केंद्र की योजनाओं को जन जन तक लाना है। इसी कड़ी में शिमला ग्रामीण मंडल में ग्राम पंचायत चनावग व ग्राम पंचायत नेहरा खंड बसंतपुर पहुंची। यहां पर हरशिंघ महाराज के दरबार में लोगों ने यात्रा में जुड़ कर सहयोग किया।हिमाचल प्रदेश में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शिमला जिला के 13 ब्लॉकों में से 10 ब्लॉकों में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आज लोगों को अलग-अलग पंचायतों में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी ‘मेरी जुबानी मेरी कहानी’ भी बयां कर रहे हैं। इस दौरान लोगों को ड्रोन का डेमो भी दिया गया और बताया गया कि कैसे ड्रोन के माध्यम से किसान कृषि बागवानी में इसका प्रयोग करके लाभ उठा सकते हैं।ग्राम पंचायत चनावग में कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा शर्मा ने की। इसमें करीब 120 लोगों ने भाग लिया व स्वास्थ्य मेले का भी आयोजन किया गया।
    इनमें रवि मेहता, यशपाल ठाकुर, कमलेश शर्मा, पारुल शर्मा, रोशनलाल, बीआर वर्मा, एनएस वर्मा, जगदीश शर्मा, खेमराज, जितेंद्र भारद्वाज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सावित्री, मीनाक्षी, मीरादेवी, रीता देवी, संतोषी, ठाकुर दास, हेतराम सहित डॉ. मोनिका धीमान, हैल्थ वर्कर कुमारी नेहा, आशा वर्कर गोदावरी ने आभा कार्ड भी बनाए। स्थानीय प्रधान सुनीता शर्मा, निशा शर्मा, तारा शर्मा, रीना, मोनिका, सरोज, सुनीता आदि मौजूद रहे।लोगों ने वाहन में लगी स्क्रीन के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्हें लेखन सामग्री भी प्रदान की गई, जिसमें अनेक योजनाओं के बारे में उल्लेख किया गया है। इसके इलावा उन्हें अलग से केंद्र सरकार की योजनाओ बारे बताया गया व संकल्प शपथ भी दिलाई गई। साथ ही लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मातृ वंदन योजना आदि केन्द्रीय योजनाओं से बहुत लाभ मिल रहा है।

  • सपा चर्चित नेता अमीर खान व प्रदेश मीडिया प्रभारी एबारत अली अन्सारी के द्वारा गिफ्ट पैकेट देकर पनियरा के पत्रकारो को किया सम्मानित

    सपा चर्चित नेता अमीर खान व प्रदेश मीडिया प्रभारी एबारत अली अन्सारी के द्वारा गिफ्ट पैकेट देकर पनियरा के पत्रकारो को किया सम्मानित

    सपा चर्चित नेता अमीर खान व प्रदेश मीडिया प्रभारी एबारत अली अन्सारी के द्वारा गिफ्ट पैकेट देकर पनियरा के पत्रकारो को किया सम्मानित

    महराजगंज:-यूपी के महराजगंज जिले मे पनियरा के पत्रकारों को गिफ्ट पैकेट देकर किया सम्मानित।सपा चर्चित नेता आमिर खान ने कहा कि करोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे थे। वहीं पत्रकार जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं, जो कोरोना काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे थे। जिसके तहत 2022 नव वर्ष की खुशी में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा वरिष्ठ नेता आमिर खान ने पत्रकार बंधुओं को गिफ्ट पैकेट जिसमें दीवाल घड़ी,डायरी,पेन,मिठाई देकर सम्मानित किया गया।जो कि सपा युवजन सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एबारत अली अन्सारी के देख रेख मे हुआ।जो गणेश यादव,अर्जुन कुमार मौर्य,अखंड प्रताप,सुभाष चंद्र,कार्तिकेयपांडे,जितेंद्र निषाद,अमित श्रीवास्तव,आलोक श्रीवास्तव,योगेश मौर्य,सद्दाम हुसैन,महबूब अली,राममिलन,असहद अन्सारी,रमजान अंसारी,राजेश यादव,लालजी यादव,ऐसे योद्धाओं को देश का सलाम। सपा चर्चित नेता आमिर खान ने कहा कि पुलिसकर्मी एवं पत्रकार बंधु अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात एक कर के हमारे लिए काम कर रहे हैं। उनका सम्मान भी जरूरी है। हम तो उनको एक छोटा सा गिफ्ट पैकेट देकर सम्मान कर रहे है।लेकिन वह इससे भी बड़े सम्मान के योग्य है।इस मौके पर पत्रकार बंधु ग्रामीण युवा आदि लोग उपस्थित रहे।

  • युवा भाजपा नेता निर्भय उर्फ प्रेमशंकर सिंह ने प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह का किया जोरदार स्वागत

    युवा भाजपा नेता निर्भय उर्फ प्रेमशंकर सिंह ने प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह का किया जोरदार स्वागत

    8 जनवरी: आज पनियरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह एवं भाजपा युवा नेता/विधायक पुत्र प्रेम शंकर उर्फ निर्भय सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह का भव्य स्वागत पनियरा विधानसभा के सीमा कतरारी चौराहे पर पूरे जोश और उत्साह के साथ, वन्दे मातरम्, भारत माता की जय, भाजपा जिंदाबाद के नारों के साथ किया गया। दरअसल राधा मोहन सिंह महराजगंज पार्टी कार्यालय पर आ रहे ताकी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर उनसे चुनावी मुद्दों पर चर्चा कर सकें।
    उक्त अवसर पर युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह, ग्रामप्रधान राजकुमार सिंह, जिला मंत्री विभूति सिंह, विरेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष जयहिंद सिंह, मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, ग्रामप्रधान हरिकेश सिंह, अर्जुन सिंह, मनीष कन्नौजिया, प्रतिनिधि नंदू दुबे, मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

  • अवैध तरीके से रेल टिकट निकालने व दलाली करने के मामले में कोठीभार के हेवती से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार

    अवैध तरीके से रेल टिकट निकालने व दलाली करने के मामले में कोठीभार के हेवती से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार

    अवैध तरीके से रेल टिकट निकालने व दलाली करने के मामले में कोठीभार के हेवती से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार अभिमन्यु चौरसिया की रिपोर्ट…. उत्तर प्रदेश महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के हेवती में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित कर रहे अनुराग चौधरी पुत्र श्री भूपत चौधरी निवासी हेवती थाना कोठीभार जिला महराजगंज उम्र 23 वर्ष को बीते शुक्रवार की देर शाम अपराध आसूचना शाखा भटनी एवं रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज के द्वारा अवैध तरीके से रेल टिकट निकालने व दलाली करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। उप निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सीआईबी भटनी तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राहक सेवा केंद्र हेवती बाजार में संचालित कर अवैध तरीके से रेल आरक्षित टिकट निकालने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट है जिसकी आईडी icseg175258 है जामा तलाशी के दौरान आरोपित के पास से 10 परसनल user-id भी प्राप्त हुआ अभियुक्त द्वारा ग्राहकों से आर्डर प्राप्त कर बलुही धुस स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक राम लखन से भी टिकट बनवा कर व्हाट्सएप मेल के माध्यम से ग्राहकों को बेचा जाता था एवं मूल्य का भुगतान फोन- पे के माध्यम से किया जाता है था। जिस दौरान रेल आरक्षित टिकटों का विवरण 02 लाइव टिकट किमत 1435 रूपये एवं 21 पुरानी टिकट जिसकी कीमत ₹35003 साथ ही अपराध में प्रयुक्त दो अदद लैपटॉप एच.पी , प्रिंटर एक अदद की- बोर्ड एक मोबाइल के साथ ₹90570 नकद बरामद कर जप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 04/22 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया मामले की जांच उपनिरीक्षक गुलाब सरोज रेलवे सुरक्षा बल द्वारा प्रचलित है।

  • निचलौल में आम आदमी पार्टी के बैठक रविवार को होना तय

    निचलौल में आम आदमी पार्टी के बैठक रविवार को होना तय

    निचलौल में आम आदमी पार्टी के बैठक रविवार को होना तय।

    क्राइम मुखबिर न्यूज़ के लिए ठाकुर सोनी की रिपोर्ट।
    विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निचलौल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक आवश्यक बैठक रविवार को दिन में 11 बजे निचलौल ब्लॉक में आहूत की गयी है।
    बैठक में नगर कमेटी, ब्लॉक कमेटी, तहसील कमेटी, विधान सभा कमेटी, यूथ विंग कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अनुसूचित प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के सभी साथियों उपस्थिति अनिवार्य है।
    उक्त बैठक की अध्यक्षता पार्टी के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में होगा और बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के सिसवा विधान सभा 317 के रामकुमार पटेल होंगे।
    पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली ने अपने समस्त कार्यकर्ताओं को उक्त बैठक में उपस्थित होने का आह्वान किया है।

  • बार एसोसिएशन तहसील नौतनवा का चुनावः अध्यक्ष राजेश मंत्री अजय संयुक्त मंत्री नागेंद्र शुक्ला एवं कोषाध्यक्ष आशीष चुने गये

    बार एसोसिएशन तहसील नौतनवा का चुनावः अध्यक्ष राजेश मंत्री अजय संयुक्त मंत्री नागेंद्र शुक्ला एवं कोषाध्यक्ष आशीष चुने गये

    नौतनवा से क्राइम मुखबिर न्यूज़ के लिए ठाकुर सोनी की रिपोर्ट
    रेवेन्यू बार एसोसिएशन तहसील नौतनवा का चुनाव सकुशल संपन्न हो गया। जिसमें राजेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष चुने गये । इसी तरह मंत्री पद के लिए अजय कुमार यादव, संयुक्त मंत्री पद के लिए नागेंद्र शुक्ला एवं कोषाध्यक्ष के लिए आशीष कुमार श्रीवास्तव चुने गये।
    आपको बताते चलें कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुधीर कुमार शुक्ला पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गये थे।
    इस चुनाव में कुल 67 अधिवक्ताओं ने शत प्रतिशत अपने मतदान का प्रयोग किया चुनाव अधिकारी रेयाज अहमद, विरेंद्र नाथ पांडे एवं सुरेंद्र सिंह रहे।
    अध्यक्ष पद राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी साधु शरण मिश्र से तीन मतों के अन्तर से जीता, मंत्री पद के लिए अजय कुमार यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वीरेंद्र नाथ पांडे को 4 मतों से हराया जो एवं संयुक्त मंत्री के लिए नागेंद्र प्रसाद शुक्ला ने सबसे ज्यादा 58 मत पाकर विजयी घोषित हुए इसी पद के लिए अमरीश मौर्या को भी चुना गया।
    नौतनवा तहसील के रेवेन्यू बार एसोसिएशन के चुने गए पदाधिकारियों को बधाई देने वालों का तांता लग गया बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, निवर्तमान अध्यक्ष गिरीश त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, संजय सोनी, मुन्ना हबीब खान, साजिद अली, शिव शंकर पांडे, जगनारायण विश्वकर्मा, जितेंद्र, राजेश चौधरी, विभूति यादव, अखिलेश उपाध्याय, योगेंद्र लाल श्रीवास्तव, हरिलाल राही, मनोज सिंह, मुकेश पाठक, महेंद्र तिवारी, रियाज खान, धर्मेंद्र त्रिपाठी, अहमद रजा अंसारी, सचिन, मोहम्मद इदरीश, रविंद्र त्रिपाठी, रामसुमेर, अशोक तिवारी एवं रवि कुमार मिश्रा आदि अधिवक्ता शामिल थे।

  • सीएम ने किया प्रेस क्लब की बिल्डिंग का लोकार्पण

    सीएम ने किया प्रेस क्लब की बिल्डिंग का लोकार्पण

    सीएम ने किया प्रेस क्लब की बिल्डिंग का लोकार्पण

    गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोहियां में एक कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब/ सूचना कार्यालय बिल्डिंग का लोकार्पण किया और प्रेस क्लब पदाधिकारी व मीडिया कर्मियों को बधाई दी।
    इस अवसर पर सीएम ने कहा कि प्रेस क्लब सूचना का केंद्र है प्रेस क्लब की बिल्डिंग अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी और यहां से लोगों को आसानी से त्वरित सूचनाएं उपलब्ध होंगी।
    इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह देकर प्रेस क्लब की बिल्डिंग के निर्माण के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
    स्मृति चिन्ह देने वालों में प्रेस क्लब अध्यक्ष मारकंडेय मणि त्रिपाठी, महामंत्री मनोज यादव, संयुक्त मंत्री आशीष भट्ट, कोषाध्यक्ष बैजू गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य दीपक त्रिपाठी, अंगद प्रजापति व संजय कुमार व पूर्व कोषाध्यक्ष जगदंबा त्रिपाठी प्रमुख थे।
    इस अवसर पर मौके पर मौजूद अखिलेश पाण्डेय, रामगोपाल, दीपक श्रीवास्तव, प्रदीप गौड़, रामचन्द्र शाही, फैयाज अहमद, सुशील कुमार, प्रेमचंद चौहान आदि मीडियाकर्मी मौजूद थे।