अर्की आज तक (शहनाज): उपमंडल अर्की की एक मात्र अर्की नगर पँचायत में रविवार को मिया पुर वार्ड नम्बर 2 में रिक्त हुई पार्षद के पद के लिए मतदान हुआ। पार्षद पद के लिए कांग्रेस समर्थित पदम् कौशल ने दावेदारी व भाजपा समर्थित दीवानचंद ने दावेदारी पेश की थी। ज्ञात रहे कि वार्ड नम्बर दो में कुल 408 मतदाता है जिनमे से 201 महिला व 207 पुरुष है। जिसमे 408 मतदाताओं में से कुल 291 मतदाताओं ने मतदान किया । मतदान केंद्र पर लोगो का मतदान के प्रति कोई खास रुझान नही देखने को मिला।प्रातः से ही लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में बने मतदान केंद्र में इक्का दुक्का मतदाता दिखाई दिए। साथ ही मतदान पर भारत साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच का असर भी देखने को मिला। मतदान के पश्चात एसडीएम अर्की कार्यालय सभागार में मतदान गिनती के पश्चात कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार पदम् कौशल को 158 मत पड़े। व भाजपा समर्थित दिवान चंद को 133 मत पड़े।