21/12/2024 9:30 pm

इन स्थानों पर 5 व 6 नवम्बर को रहेगी बिजली गुल

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट

विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंर्तगत दाड़लाघाट अनुभाग के गांव बरायली,छटेरा,धमोग,चल्यावन,शावग,दाती,खांगर, फांजी,धार बागा,सुखन,कराड़ाघाट,सुरारियला व अनुभाग चंडी,ग्याना के सभी गांवों में 05 व 06 दिसंबर 2022 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दाड़लाघाट ई.सचिन आर्य ने बताया कि बिजली के आवश्यक रखरखाव हेतु प्रात 10:00 बजे से 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है।उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश मौसम खराब रहता है तो अगली सूचना के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply