अर्की, 3 मार्च अर्की आज तक (ब्यूरो):
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर (अर्की) में 11वीं के छात्र व छात्राओं द्वारा 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विदाई पार्टी का आयोजन किया गया । इस दौरान विद्यार्थियों में खूब उत्साह देखने को मिला। 11वीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम की तैयारी एक उत्सव के रूप में कर रखी थी। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, पंजाबी डांस, पहाड़ी नाटी, रैंप वॉक,कैटवॉक व डांस इत्यादि रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मिस्टर तथा मिस फेयरवेल चयन के दौरान सीनियर छात्र छात्राओं ने अपनी हाजिर जवाबी तथा बुद्धिमता का सुंदर परिचय दिया। सभी विद्यार्थियों ने इस सत्र को बहुत पसंद किया तथा रोमांचक मुकाबले में हिना मिस फेयरवेल तथा शुभम मिस्टर फेयरवेल चुने गए। 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को हैशटैग देकर सम्मानित किया। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की ओर से दीक्षा पाल ने बेहतरीन शिक्षण तथा मार्गदर्शन के लिए सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विद्यालय परिवार को यादगार स्वरूप एक उपहार भी भेंट किया । कार्यक्रम में मंच का संचालन कृतिका व यास्मिन ने किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल चंद पाल ने बच्चों को उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम अपने जीवन के लक्ष्य को दृढ- संकल्प और कड़ी मेहनत से हासिल कर सकते हैं। विद्यालय के रसायन के प्रवक्ता भगत जगोता ने भी अपने विद्यालय के दिनों को स्मरण करते हुए बच्चों को उनके भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे । विद्यालय परिवार द्वारा बारहवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को सम्मान एवं शुभकामना पत्र भेंट किए गए।