27/12/2024 9:12 am

अर्की:- डमलाना घाटी में बस और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक (ब्यूरो)

पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत अर्की-भराड़ीघाट सड़क मार्ग पर डमलाणा घाटी के समीप बस व मोटरसाइकिल की आपसी भिड़त होने से मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब सवा दो बजे जब एक स्कूल बस एचपी-11ए-2087 बच्चों को लेकर धुन्दन से पिपलुघाट की तरफ जा रही थी तो तभी पिपलुघाट की तरह से आ रहे एक मोटरसाइकिल एचपी-66ए-1846 डमलाणा घाटी के पास आपस में टक्टरा गई।टक्कर इतनी भयंकर थी की मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान निकेतन (20 वर्षीय) सरयांज निवासी तहसील अर्की के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोटरसाइकिल चालक गलत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहा था,जिस वजह से यह हादसा हुआ है।वही हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दाड़लाघाट सुभाष कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए।उसके बाद अर्की अस्पताल मे पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है।

 

Leave a Reply