22/12/2024 11:50 am

वी एस एल एम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी में धूमधाम के साथ बनाई गई होली।

[adsforwp id="60"]

वी एस एल एम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी में जे बी टी एवं बीएड के प्रशिक्षुओं के साथ साथ कॉलेज के समस्त स्टाफ के सदस्यों ने मिलकर होली के त्योहार को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया l इस अवसर कॉलेज स्टाफ के साथ साथ बी एड एवं जे बी टी के प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर  होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी l इस सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जे बी टी के विभागाध्यक्ष हीरा दत्त शर्मा ने बताया की होली के इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने विभिन्न हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी गानों पर मनमोहक एकल एवं सामूहिक नृत्य एवं गायन कर इस सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का समा बांध दिया । इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा, कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्रमोहन शर्मा एवं कॉलेज के उप प्रधानाचार्य  राजमणि शर्मा ने भी बच्चों को इस पावन अवसर पर शुभकामनाएं दीं और कहां की होली के रंगों की तरह सभी के जीवन में खुशियों के रंगों से भर जाए । इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षण प्रवक्ता महेश शर्मा, निशा चौहान, सुमेधा ठाकुर, कुसुम लता शर्मा, रितिका, अनुराधा ठाकुर, , दीपिका शर्मा, हितेश शर्मा  व हुक्मी दत्त सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रही ।

Leave a Reply