27/12/2024 11:33 pm

विकास खण्ड कुनिहार की10 पंचायतों के पास अपना नही है अपना भवन।

[adsforwp id="60"]

अर्की:-अर्की आज तक

विकास खण्ड कुनिहार की प्रधान/उपप्रधान परिषद के अध्य्क्ष रूपसिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री हिमाचल प्रदेश को पत्र लिख कर  विभिन्न पंचायतों में पंचायत भवन व अन्य निर्माण व विकास कार्यो व सरकारी भूमि अधिग्रहण के नियमो के चलते भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उनका कहना है कि अर्की क्षेत्र की 56 पंचायतों में से 10 पंचायतों के पास अपना पंचायत भवन नही है तथा जिसके चलते पंचायती कार्य किराये के भवन में चलाना पड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण वन विभाग एवम राजस्व विभाग का आपस मे सामंजस्य न होना है। जिस कारण पंचायत प्रतिनिधियों को बार बार इन विभागों के चक्कर काटने पड़ रहे है। और इसके चलते विकास कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करने एवम कार्यो को करने के लिए दी गई राशि लगाने में असमर्थ हो रहे है। उन्होंने सरकार से भूमि स्थानांतरित करने हेतु एक स्थायी नीति बनाई जाए एवं जो फाइलें वन विभाग व राजस्व विभाग के पास भूमि स्थान्तरण के लिए लम्बित पड़ी है उन्हें जल्द से जल्द निपटारा किया जाए।

Leave a Reply