22/12/2024 10:25 am

हिमाचल प्रदेश होम गार्ड की 11वी वाहिनी का रिफेशर कोर्स शालाघाट में

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

हिमाचल प्रदेश होम गार्ड की 11वी वाहिनी के प्रशिक्षण केंद्र कोटली (शालाघाट) में इस वर्ष का दूसरा रिफेशर कोर्स चलाया जा रहा है। कैम्प में प्रशिक्षण के दौरान बटालियन के 50 जवान खूब पसीना बहा रहे है। जवानों ने हथियारों के साथ ट्रेनिंग सेंटर से देवधार मन्दिर दोहरी दीवार तक रूट मार्च किया। इस दौरान जवानों को फील्ड क्राफ्ट, एम्बुश व पेट्रोलिंग कार्य की बारीकियों का अभ्यास करवाया गया। बीटीसी इंचार्ज योगेश्वर गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई को शुरू हुए इस दोहराई शिविर का समापन 15 जून को हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षक प्लाटून कमांडर सुंदर लाल, बलवंत,राधेश्याम,विनोद कुमार,हवलदार मेजर यशपाल,हवलदार महेंद्र वर्मा आदि द्वारा जवानों को बटालियन द्वारा निर्धारित स्लेबस के अनुसार फील्ड कार्फ्ट,प्राथमिक चिकित्सा,रेस्क्यू,फायर फाईटिंग,डिजास्टर मैनजमेंट,पुलिस क्रियात्मक कार्यवाही,सेरेमोनियल ड्रिल, वाहन एक्ट,भीड़ नियंत्रण हथियार प्रशिक्षण,प्रहरी कर्तव्य,लाठी चार्ज,मैप रीडिंग आदि विभिन्न विषयों की सिखलाई प्रदान की गयी। बीटीसी इंचार्ज योगेश्वर गौतम ने बताया कि गत दिनों आयोजित हुई मैगा मोक ड्रिल में प्रशिक्षण केंद्र से अर्की के लिए 25 जवान और सोलन के लिए 10 जवान रेस्क्यू कार्य के लिए गए थे। वहां पर भी जवानों के प्रदर्शन की खूब तारीफ हुई।

Leave a Reply