21/12/2024 9:18 pm

गति अवरोधक न होने और वाहनों की बेकाबू रफतार ने लोगों का सड़क पर चलना किया मुश्किल

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट

नेशनल हाईवे 205 दाड़लाघाट पर गति अवरोधक न होने और वाहनों की बेकाबू रफतार ने लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल कर रखा है। इस रोड पर वाहन तेज रफ्तार से निकलते कभी भी देखे जा सकते हैं। जिससे इस रोड पर निकलने वाले दुकानदारों व राहगीरों के लिए खौफ हमेशा खौफ बना रहता हैं। बिना स्पीड ब्रेकर इस रोड पर बाइकें बेलगाम दौड़ाई जा रही है। जिससे सडक़ क्रॉस करते समय लोगों व बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही यहां पर सदैव हादसों का भय बना रहता है। दाड़लाघाट के स्यार में अब तक कई बाइकें दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। जिनमें कई घायल हो चुके हैं। पुलिस भी चालान काटती है। लेकिन,बावजूद इसके वाहनों की बेकाबू स्पीड कम होने की अपेक्षा अधिक बढ़ रही है। जिससे यहां पर सदैव हादसे होने की संभावना रहती है। दाड़लाघाट के बुद्धिजीवियों ने जालपा मंदिर से पेट्रोल पंप स्यार,अंबुजा चौक,बस स्टैंड दाड़लाघाट,एसबीआई बैंक,आईटीआई,ईएसआई अस्तपाल व बुघार-पारनु की ओर जाने वाली सडक पर स्पीड ब्रेकर लगाने को आवाज उठाई है। लोगों का कहना है कि इस बाबत वे पहले भी मांग कर चुके हैं। लेकिन,समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जालपा मंदिर से पेट्रोल पंप पर सडक़ पर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण चालक वाहनों को बेलगाम दौड़ा रहे हैं। बेखौफ वाहनों के खौफ से लोगों को सडक़ पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। बिना लगाम के दौड़ रहे वाहनों से लोगों को दिक्कतें हो रही है। सडक़ पर वाहनों की रफ्तारी पैदल चलने वालों के लिए जी का जंजाल बन रही है। दाड़लाघाट के लोगों व दुकानदारों ने जालपा मंदिर से लेकर पेट्रोल पंप स्यार,अंबुजा चौक व बस स्टैंड दाड़लाघाट के इलावा पारनु को जाने वाली सडक़ पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। दाड़लाघाट में यह सडक़ लोगों की आवाजाही के लिए सबसे अधिक व्यस्त रहती है। तेज वाहनों व लोगों की अधिक भीड़ होने के कारण यहां पर सदैव हादसों का खतरा बना रहता है। लोगों का कहना है कि जालपा मंदिर से पेट्रोल पंप स्यार पर वाहन तेज रफ्तार से निकलते हैं। जहां लोगों की आवाजाही काफी अधिक रहती है। सडक़ पर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण बाइकर्स अपनी बाइकों को स्पीड से निकालते हैं। जिससे यहां पर सदैव हादसों का खतरा रहता है। लोगों ने प्रशासन से उपरोक्त सभी स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। जिससे बिना स्पीड ब्रेकर बेलगाम ट्रेफिक को लगाम लग सके। बुद्धिजीवियों में गांव स्यार कल्याण समिति के अध्यक्ष रूप चंद चंदेल,महासचिव राम रत्न चंदेल,उपप्रधान सत्या पाल चंदेल,कोषाध्यक्ष जय देव चंदेल,सदस्य जय चंद, पदम देव,परमजीत,प्रेमराज,ग्राम सुधार सभा दाड़लाघाट के महासचिव प्रेम केशव,चंद लाल,बाबू राम शर्मा,मनसा राम ठाकुर,रूप राम ठाकुर,प्रेम लाल ठाकुर,मनोज गौतम,उमेश,राम दत्त,सुरेंद्र ठाकुर,नरेंद्र सिंह चौधरी, महेंद्र सोनी,सोहन लाल ठाकुर,कमलेश गौतम,भगत राम सहित अन्यों का कहना है कि जालपा मंदिर से स्यार पेट्रोल पंप रोड पर स्पीड ब्रेकर नहीं है। जिसके कारण इस रोड से तेज रफ्तार से वाहन गुजरते हैं। इस रोड पर ओवर स्पीड बाइकर्स आम देखे जा सकते हैं। इस रोड पर लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। गांव स्यार कल्याण समिति के अध्यक्ष रूप चन्द चंदेल व महासचिव राम रत्न चंदेल ने बताया कि पांच से छ वर्षों में जालपा मंदिर से स्यार पेट्रोल पंप तक दर्जनों मवेशी व लोग घायल हो चुके है। इसके इलावा एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कुछ वर्षों पूर्व एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है। जिसके कारण यहां पर हादसों का डर बना रहता है। लोगों ने इसके इलावा हाइवे 205 पेट्रोल पंप स्यार से निकलने वाली यह सड़क सुरक्षा के मायने से अहम है। लोगों ने कहा कि यातायात के तौर पर दिन रात इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। लोगों के मुताबिक हाईवे सीसीटीवी कैमरों से लैस हो गए हैं। ऐसे में पेट्रोल पंप स्यार के समीप भी सीसीटीवी लगना भी बेहद जरूरी है। लोगों ने सुरक्षा,यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए इस सड़क पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी मांग की है।

 

डीएसपी दाडलाघाट संदीप शर्मा का कहना है कि वहां पर पुलिस समय समय पर ट्रैफिक की जांच करती रहती है व गाड़ी वालों को गाड़ी धीरे से चलाने की हिदायत भी दी जाती है,बाकी सीसीटीवी कैमरे लगवाने बारे उच्च अधिकारियों को लिखा गया है,शायद जल्द ही वहां पर सीसीसीटीवी कैमरे लग जाए।

Leave a Reply