अर्की आजतक
दाड़लाघाट
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में विश्व कौशल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में संस्थान के समस्त प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल्स को दिखाया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडल प्रस्तुत करते हुए उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी। एसएमओ ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों ने अपने द्वारा बनाए गए परधानो को मॉडलिंग के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही एक स्पीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। जिसमे सभी ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने इस मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थियों से नए कौशल सिखने और उन्हें वयवसायक तौर पर अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के प्रशिक्षक राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम मे राजेश कुमार,नंद लाल,मोनिका चंदेल,सुनील धीमान,आकाश राणा,मोहित शर्मा,राकेश कौशल,दलीप शर्मा,विनोद वर्मा,मुनीष शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।