21/12/2024 8:38 pm

मुख्य आरक्षी हरीश चौधरी व आरक्षी अमित को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए किया सम्मानित।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

सोलन(ब्यूरो):-

स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर सोलन के ठोड़ो मैदान में स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनीराम सांडिल द्वारा पुलिस विभाग में कार्यरत अन्वेषण अधिकारी मुख्य आरक्षी हरीश चौधरी व आरक्षी अमित को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है। पुलिस चौकी सपरून में तैनात अन्वेषण अधिकारी मुख्य आरक्षी हरीश चौधरी ने प्रदेश में बड़ी मात्रा में चिट्टा हीरोइन की सप्लाई के लिए जिम्मेदार नाइजीरियन मूल के एक मुख्य सप्लायर को दिल्ली से धर दबोचा था। अन्वेषण अधकारी हरीश चौधरी अर्की के कुनिहार क्षेत्र से सम्बंध रखते है और वर्ष 2011 में पुलिस विभाग में बतौर आरक्षी भर्ती हुए थे। आरक्षी अमित ने कंडाघाट से चोरी हुए एक मलटीएक्सेल ट्रक चोरी मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी। आरक्षी अमित पुलिस थाना कंडाघाट में पिछले तीन वर्षों से तैनात है व जिला सोलन के पट्टा बरोरी से सम्बंध रखने है।

Leave a Reply