22/12/2024 11:07 am

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बागा की मांगल लैंड लूज़र परिवहन सहकारी सभा सीमित में कार्यरत चालकों की दुर्घटना में मौत होने पर दो लाख 25 हजार देगी मुआवजा

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

सोलन जिला की सीमा पर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बागा में मांगल लैंड लूज़र परिवहन सहकारी सभा सीमित बागा की प्रबंधक समिति ने सभा में कार्यरत चालकों की दुर्घटना में मौत होने पर दो लाख 25 हजार रुपये पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है। नामित कमेटी सदस्य बलदेव राज चौहान ने बताया कि सभा में कार्यरत जो चालक गाड़ी चला रहे है,उनके लिए एक व्यवस्था की गई है कि कोई भी चालक सभा की गाड़ी चलाता है व जिस चालक ने सभा में अपना पंजीकरण करवाया है। यदि किसी चालक की गाड़ी चलाते समय दुर्घटना या गाड़ी का कार्य करते समय मृत्यु हो जाती है तो सभा की ओर से चालक के पीड़ित परिवार को दो लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस फैसले के चलते कमेटी द्वारा पारित प्रावधान को लागू किया गया। बलदेव राज ने कहा कि कुछ दिन पहले परिवहन सभा का ट्रक चालक प्रदीप सुपुत्र भीम निवासी खारसी जो कि जाब्बलपुल के पास तिरपाल डालते हुए हादसे का शिकार हो गया था। ऐसी वारदात के चलते पीड़ित परिवार को सभा सदस्यों द्वारा उसकी पत्नी मनकला देवी को दो लाख 25 हजार रुपये की राशि का चेक दिया गया। सभा नामित कमेटी के सदस्य बलदेव राज चौहान,जयप्रकाश,नगीन चंद ठाकुर,अमरजीत ठाकुर,शीतल पाल,अमरचंद चौहान,हेम चंद ने सभा के समस्त ट्रांसपोर्टर सदस्यों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply