18/10/2024 1:13 pm

राज्य स्तरीय सायरोत्सव 17,18 व 19 सितेम्बर को बनाया जाएगा। एसडीएम

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक (ब्यूरो):

अर्की मुख्यालय में 17,18 व 19 सितम्बर को मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय सायरोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है । मेले कि तैयारियों को लेकर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय अर्की के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अर्की यादविंदर पॉल ने की । बैठक में सायर मेले को बेहतर बनाने के लिए उपस्थित क्षेत्र के लोगों व स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई व उनसे उनके सुझाव भी सुने गए। एसडीएम अर्की यादविंदर पॉल ने कहा कि हमारे मेले,उत्सव एवं त्यौहार आपसी भाईचारे व प्रेम का प्रतीक है । उन्होने कहा कि ऐसे आयोजनों की सफलता हम सभी की सहभागिता पर निर्भर करती है । इसलिए उन्होने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी से सहयोग का आग्रह किया । उन्होने कहा कि मेले के आयोजन को लेकर जल्द ही उप समितियों का गठन कर दिया जायेगा। यादविंदर पॉल ने कहा कि इस बार मेले को आकर्षण बनाने के लिए पहले की तरह तीन सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएगी जिसमें बेहतरीन कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा जो लोगों का मनोरंजन कर सके । इसके साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में कुश्ती,कबड्डी,रस्साकशी सहित अन्य खेलों का भी आयोजन होगा । मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी जिनके जरिये उनके विभाग व सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार अर्की रमन ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप,व्यापार मंडल अर्की अध्यक्ष अनुज गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता,सीडी बंसल,कुलदीप,अजय गर्ग,परमिंदर वर्मा,रुचिका गुप्ता,धर्मपाल शर्मा,कुलदीप सूद,रणजीत पाल,सुनीता गर्ग,उर्मिला ठाकुर,सीमा शर्मा,देवकली,जगदीश ठाकुर,राजेन्द्र रावत,डीपी शर्मा,रोशन वर्मा,अजय गुप्ता,हेमन्त वर्मा,संजय ठाकुर,जय प्रकाश ठाकुर,रविकांत,रमेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply