21/12/2024 9:24 pm

राजकीय महाविद्यालय अर्की में 1से 14 सितंबर तक किया जा रहा हिंदी पखवाड़े का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

राजकीय महाविद्यालय अर्की में  1 सितंबर, 2023 से 14 सितंबर , 2023 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के छठे दिन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉक्टर राजन तनवर संयोजक हिंदी पखवाड़ा एवं मीडिया प्रभारी राजकीय महाविद्यालय अर्की ने बताया कि प्रतियोगिता का विषय – *दरकते पहाड़ धराशाई होते आवास* रहा। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के 10 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर सुनीता शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी ब्रशों के माध्यम से रंग भरकर मस्तिष्क में उभर रहे विचारों को कैनवास पर उतार कर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर मस्तराम , डॉक्टर धनदेव शर्मा तथा डॉक्टर चमन पिस्टा रहे।

Leave a Reply