22/12/2024 11:53 am

15 सितंबर को पेंशनरज कार्यालय पट्टाबरौरी में होगी पेंशनरज क़ी बैठक।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार अक्षरेश शर्मा

15 सितंबर को पेंशनर कार्यालय पट्टाबरावरी में होगी पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई पट्टाबरावरी-हरिपुर की बैठक
कुनिहार:-
पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई पट्टाबरावरी- हरिपुर की मासिक बैठक शक्रवार 15 सितंबर को इकाई अध्यक्ष डी डी कश्यप की अध्यक्षता में पेंशनर भवन में आयोजित की जाएगी। जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष डी डी कश्यप व महासचिव जयदेव गर्ग ने बताया कि भारी बरसात व आपदा के कारण लंबे समय से यह मासिक बैठक नही हो पा रही थी। इस दौरान इकाई अपना स्थापना दिवस समारोह भी नही मना सकी। 15 सितंबर को बैठक में जंहा पेंशनरो की समस्याओं बारे चर्चा की जाएगी तो वन्ही इकाई के स्थापना दिवस समारोह व वार्षिक मेंबरशिप बारे भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी इकाई सदस्यों से बैठक में सुबह ठीक 11 बजे पहुंचने की अपील की है।

Leave a Reply