22 सितंबर – आज का इतिहास
आज विश्व गुलाब दिवस
🌹 यह गुलाब दिवस अवश्य है परंतु इसका वैलेंटाइन डे से कोई सम्बन्ध नहीं है। आज 22 सितम्बर को विश्व गुलाब दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज का यह दिन समर्पित है कैंसर की भयानक बीमारी से ग्रसित, ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रहे लोगों का हौंसला बढ़ने के लिए।
22 सितंबर की ऐतिहासिक घटनाये
🎲 अमेरिकी कांग्रेस ने 1789 में पोस्टमास्टर जनरल के कार्यालय को अधिकृत किया।
🎲 फ्रांस गणराज्य की स्थापना की घोषणा 1792 में हुई।
🎲 अमेरिकी नागरिक इटालो मार्चिओनी को 1903 में आइसक्रीम कोन के लिए एक पेटेंट दिया गया।
🎲 मद्रास बंदरगाह पर जर्मन युद्धपोत इम्देन ने 1914 में बमबारी की।
🎲 फिलिस्तीन के जनादेश को 1922 में राष्ट्रसंघ परिषद द्वारा मंजूरी दे दी गई।
🎲 सोवियत संघ ने 1949 में पहला परमाणु बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
🎲 ब्रिटेन में 1955 को टेलीविजन का व्यावसायीकरण शुरू हुआ। इसमें प्रत्येक घंटे सिर्फ छह मिनट ही विज्ञापन के प्रसारण की अनुमति दी गयी और रविवार सुबह में इसे चलाने की इजाजत नहीं थी।
🎲 अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने 1961 में शांति कोर की स्थापना के लिये कांग्रेस के अधिनियम पर हस्ताक्षर किए।
🎲 भारत पाकिस्तान के बीच की लड़ाई में 1965 को आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम हुआ।
🎲 अमेरिकी यान 1966 में सर्वेयर 2 चंद्रमा की सतह से टकराया।
🎲 अमेरिकी फुटबॉल टीम पेले के नेतृत्व में दो प्रदर्शनी मैच खेलने 1977 में कलकत्ता (अब कोलकाता) पहुंची।
🎲 ईरान और इराक के बीच जारी सीमा संघर्ष युद्ध के रूप में 1980 को परिवर्तित हुआ।
🎲 कनाडा की सरकार ने 1988 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान और कनाडा के नागरिकों की नजरबंदी के लिए माफी मांगी और मुआवजा देने का भी वादा किया।
🎲 नेशनल ज्योग्राफिक मैगजीन का प्रकाशन आज ही के दिन वर्ष 1988 में शुरू हुआ।
🎲 संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बोस्निया और हर्जेगोविना के बीच युद्ध में भूमिका के लिए यूगोस्लाविया को 1992 में निष्कासित किया।
🎲 फ़्रांस ने 2002 को आइवरी कोस्ट में अपनी सेना भेजी।
🎲 अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के कंस्ट्रक्शन मिशन पर गये अटलांटिस स्पेश क्राफ़्ट सकुशल 2006 में अमेरिका के केनेडी स्पेस सेंटर पर उतरा। नेशनल कैडिट कोर का 10 सदस्यीय दल मॉस्को के लिए रवाना।
🎲 ईरान ने 1800 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल धद्र का प्रदर्शन 2007 में किया।
🎲 नासा के एअर क्राफ़्ट ने 2007 में मंगल ग्रह पर गुफाओं जैसी सात आकृतियों का पता लगाया।
🎲 प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह 2008 में अमेरिका और फ्रांस की दस दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए।
🎲 भारतीय योजना आयोग ने 2011 को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में शहरों में 965 रुपये और गावों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब मानने से इंकार किया।
22 सितंबर महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
🎲 राष्ट्रीय गुलाब दिवस