अर्की आजतक
दाड़लाघाट
आदर्श राम नाटक क्लब बागा करोग की ओर से आयोजित की जा रही 16वी रामलीला राजकीय प्राथमिक पाठशाला बागा के प्रांगण में रामलीला उत्सव के रूप मे आरंभ की गई। रामलीला का शुभारंभ बागा करोग पंचायत प्रधान सुरेंद्रा पंवर व मांगल पंचायत पंचायत समिति सदस्य बनिता चौहान ने किया।रामलीला में उपस्थित विशेष अतिथियों ने प्रभु श्री रामचन्द्र जी के दिखाए सत्य मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कहा कि रामलीला क्लब को इस रामनाटक संचालन के लिए कभी कोई व्यवधान न आए उसके लिए सदैव उनके प्रयासों को अमलीजामा पहनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे। रामलीला मंचन मे राजा मनु को ब्रह्मा जी द्वारा उनके घर में राम के नाम से जन्म लेने का मंचन और दशरथ द्वारा सरवन कुमार को तीर मारे जाने का मंचन किया गया। इस अवसर पर प्रांगण मे जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। इससे पहले आदर्श राम नाटक क्लब करोग के समस्त सदस्यों की ओर से आए हुए अन्य गणमान्य लोगों को भी शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। आदर्श राम नाटक क्लब करोग के चौहान कृष्णा ने विशेष अतिथियों का रामलीला के शुभारंभ मौके पर आभार जताया। इस मौके पर बागा करोग पंचायत प्रधान सुरेंद्रा पंवर,मांगल पंचायत पंचायत समिति सदस्य बनिता चौहान,मांगल पंचायत उपप्रधान सीताराम ठाकुर,बागा करोग पंचायत उपप्रधान श्याम लाल चौहान,करोग महिला मंडल प्रधान निशा चौहान,आदर्श महिला मंडल बागा की प्रधान सुख देई चौहान (किरण चौहान,भवानी महिला मंडल बागा प्रधान अंजू देवी,भवानी महिला मंडल पूर्व प्रधान चम्पा चौहान,वार्ड सदस्य बागा करोग मस्त राम,आदर्श राम नाटक क्लब बागा करोग के 50/2 बूथ की बीएलओ नर्वदा चौहान,मांगल ट्रक सभा के सचिव हंसराज चौहान,लीला चौहान,सुहारु चौहान,रीचा चौहान,मीरा चौहान,चम्पा कौंडल,गम्भरी देवी,कांता देवी,नीलम देवी,रामप्यारी,सत्य देवी,राज कुमार,धर्म पाल,इन्द्र सिंह,बिंद्रा साहु,निदेशक देश राज सहित राम नाटक क्लब के समस्त सदस्य शामिल रहे।