27/12/2024 11:03 am

कल देखे कहां रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित।

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आज तक (ब्यूरो ):

भूमती विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले गांव बडमल, जेखड़ी, भूमती धार ब्राह्मणा, और धैणा में 11 केवी डुमैहर फीडर के उचित रख रखाव व कार्य के कारण 5 सितंबर व 7 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जानकारी देते हुए अतिरिक्त सहायक अभियंता ई.  दीना नाथ अत्री (विद्युत उपमंडल भूमती) ने बताया कि यदि निर्धारित तिथियों पर बारिश या अन्य कारणों से कार्य पूरा नहीं हो है , तो इसे अगले दिन पूरा किया जाएगा। उन्होंने इस असुविधा के लिए स्थानीय लोगो से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply