22/12/2024 6:48 pm

राजकीय उच्च विद्यालय मंगरुड ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

राजकीय उच्च विद्यालय मंगरुड ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह में प्रधान बाघल लैंड लूजर परिवहन सभा दाड़ला जगदीश ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम,दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि,विशेष अतिथि और अन्य प्रबुद्ध जनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल के मुख्याध्यापक लच्छी राम ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विद्यालय में चल रही नई पहल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों और चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि जगदीश ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के साथ संस्कार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिना संस्कारों के शिक्षा अधूरी है। बच्चों से आह्वान किया कि वे समाज में फैल रहे नशे से बचें और अपनी रुचि के अनुसार खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भाग लें। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा,खेलकूद और अन्य गतिविधियों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। हैड बॉय का अवार्ड आदर्श और हैड गर्ल का पुरस्कार कोमल को दिया गया। पूरे वर्ष के आकलन करने पर बेस्ट हाउस की ट्रॉफी भगत सिंह सदन को दी गई। इस अवसर पर पंचायत प्रधान शंकर लाल,बीडीसी सदस्य रक्षा ठाकुर,मार्केटिंग बोर्ड के सदस्य धर्मपाल ठाकुर,सेवानिवृत शास्त्री आज्ञाराम,तिलक राज, ऋषि गांधी,एसएमसी की प्रधान कल्पना शुक्ला,अवंतिका,देवी राम गांधी,जगरनाथ शुक्ला,रेंज ऑफिसर दाड़ला सुदर्शन,गंगा राम,नीम चंद,नरेंद्र कौंडल,मेहर चंद,दयाल सिंह कंवर,किशोरी लाल, लेख राम,धर्म सिंह कंवर, कर्म चंद,हरि राम,आज्ञा राम सामाजिक कार्यकर्ता,स्थानीय विद्यालय का स्टाफ,अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply