December 8, 2025 10:53 pm

वी एस एल एम अध्यापक शिक्षण महाविद्यालय चंडी में विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

[adsforwp id="60"]

चंडी सोलन
पवन कुमार सिंघ

वी एस एल एम अध्यापक शिक्षण महाविद्यालय चंडी में विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता राम जी दास शर्मा ने एचआईवी और एड्स के बारे में जानकारी दी और बताया कि समाज में सभी व्यक्तियों को समान स्वास्थ्य पहुंच सामाजिक जीवन का अधिकार है।
प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा और रेड रिबन क्लब के प्रभारी हीरा दत्त शर्मा ने भी इस विषय पर अपने विचार रखें। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कार्तिक शर्मा, उपासना और प्रियंका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग चंडी से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मीना ठाकुर भी उपस्थित रहीं। कॉलेज के समस्त स्टाफ और बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement