27/12/2024 4:35 pm

डुमैहर पीएचसी में जन आरोग्य समिति का गठन

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक:-

डुमैहर पीएचसी में जन आरोग्य समिति का गठन किया गया । समिति का गठन डुमैहर वार्ड से जिला परिषद सदस्य आशा परिहार की अध्यक्षता में हुआ । बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति की बैठक प्रतिमाह की जाएगी । बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर बल दिया जाएगा। तथा इसके लिए समिति के सदस्यों के अतिरिक्त लोगों द्वारा दिये गए सुझावों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा । आशा परिहार ने बताया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रही है तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं पर नई नई योजनाएं लागू कर रही हैं । उन्होंने कहा कि समिति के गठन से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। इस मौके पर उप प्रधान कर्मचन्द व डॉक्टर एसके शर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply