22/12/2024 11:53 am

प्रेस क्लब ऑफ शिमला की नवगठित कार्यकारिणी ने  राज्यपाल की शिष्टाचार भेंट।

[adsforwp id="60"]

शिमला, अर्की आजतक

प्रेस क्लब ऑफ शिमला की नवगठित कार्यकारिणी ने क्लब के प्रधान  उज्जवल शर्मा के नेतृत्व में राजभवन में  राज्यपाल  राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से शिष्टाचार भेंट की। नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए राज्यपाल ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों से सामाजिक सरोकार के विभिन्न विषयों पर उनसे योगदान की अपील की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशा एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है जो युवा पीढ़ी को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस विषय में जागरूकता के साथ-साथ कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश में बरसात के दिनों में होने वाले भू-स्ख्लन पर भी चिंता व्यक्त करते हुए इस विषय में उनके द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उनके द्वारा गठित कमेटी की सिफारिशों के बाद उस पर दृढ़ता पूर्वक कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।

राज्यपाल ने विकासात्मक गतिविधियों में भी क्लब की भूमिका की सराहना की तथा कहा कि सामाजिक विषयों को लेकर क्लब कहीं पर पहल करता है तो उसमें उनका योगदान रहेगा। इस मौके पर प्रेस क्लब के महासचिव विजय खाची, उपाध्यक्ष खुशहाल सिंह, कोषाध्यक्ष यादवेंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव पूनम भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य सुमित ठाकुर, राकेश ठाकुर, रविन्द्र जस्टा, अम्बादत्त शर्मा, नरेश कुमार, रेशमा कश्यप सहित लक्ष्मी ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply