22/12/2024 11:49 am

अर्की पुलिस थाना में नीलाम हुई दो गाड़ियां

[adsforwp id="60"]
अर्की:- अर्की आज तक
अर्की पुलिस थाना में काफी समय से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियां जिन्हें लेने कोई नही आया उनकी पुलिस विभाग द्वारा न्ययालय के आदेशों से आज खुली नीलामी की गई। इस नीलामी में लगभग 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया व नियुक्त कमेटी के समक्ष इन दोनों वाहनों की बोली लगाई गई। जिसमे मारुति कार 21,100 व ओमनी वेन 21,600 में नीलाम हुई।
डीएसपी दाड़ला प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि अर्की पुलिस थाना के प्रांगण में यह कबाड़ बनी गाड़ियां ओमनी वेन व मारुति कार को लेने कोई नही आया। जिस पर न्यायालय के आदेश के पश्चात इन्हें नीलाम करने की प्रक्रिया पूरी कर आज नीलाम कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया व नियुक्त कमेटी के समक्ष इन दोनों वाहनों की बोली लगाई गई । उन्होंने कहा कि  इन कबाड़ में बिकी गाड़ियों का पैसा  सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा।

Leave a Reply