23/10/2024 3:55 am

अर्की क्षेत्र को पूरा गंभर उठाऊ पेय जल योजना से जोड़ा जाए।डाo सन्त लाल

[adsforwp id="60"]

 

अर्की आजतक:-

रविवार को प्रधान मनोहर लाल की अध्यक्षता में मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों ने उपमण्डल अर्की  में गंभीर रूप धारण कर चुकी पेय जल समस्या पर चिंता प्रकट करते हुए सरकार से अनुरोध किया कि इन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाए तथा समस्या के स्थाई समाधान के लिए इन क्षेत्रों को गंभर उठाऊ पेय जल योजना से जोड़ा जाए।
समिति के संस्थापक डा० सन्त लाल शर्मा ने जानकारी दी कि कोरोना काल सेे रुकी समिति की गतिविधियों को फिर से शुरू किया जाएगा। समिति शीघ्र ही अर्की के किसी दूर दराज के क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करेगी। उन्होने बताया कि ग्राम सानण के स्व० योगेश शर्मा के परिवार को समिति ने कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की है तथा भविष्य में भी मदद करने का आश्वासन दिया है।
सदस्यों ने अर्की बस स्टैंड के विस्तार कार्य को प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद करते हुए अनुरोध किया कि इसमें पार्किंग की सुविधा को भी समाहित करने पर विचार हो। इस दौरान
बैठक में यशपाल जोशी, देवेन्द्र , गोपाल , राजेंद्र , ओ०पी० व रोहित सहित अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply