27/12/2024 9:13 am

अर्की:- 21 जून  को रावमापा छात्रा अर्की में मनाया जा रहा है आठवां योग दिवस ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो):

उपमंडल अर्की में 21 जून  को आठवां योग दिवस मनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी अर्की केशव राम कोली ने बताया कि जिसका मूल विषय “मानवता के लिए योग” है। उन्होंने बताया कि उपमंडलीय स्तर पर योग दिवस का आयोजन प्रशिक्षित व्यक्तियों की देख रेख में सुबह 7 बजे रावमापा छात्र अर्की के प्रांगण में किया जाएगा। और यदि उस दिन बारिश होती है तो इसका आयोजन इसी पाठशाला के हॉल में किया जाएगा। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि सभी अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले लोगों को इस दिवस में शामिल होने के लिये प्रेरित करें ताकि इस आयोजन को सफल बनाया जा सके।

Leave a Reply