22/12/2024 11:53 am

डुमैहर में बनाया गया ग्राम संगठन ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

11अगस्त अर्की(ब्यूरो):-
विकासखंड कुनिहार की पंचायत डुमैहर के गांव डुमैहर में ग्राम संगठन बनाया गया। जिसमें 6 गुरूपो का ग्राम संगठन गठित किया गया। उज्वल नाम से गठित इस संगठन की प्रधान पूनम,उप प्रधान कांता, सचिव किरना, सह सचिव रीना, कोषा अध्यक्ष वंदना को जिम्मेदारी सौंपी गई। तथा
प्रोमिला,मीना,रीना,जयवंती, जमना देवी, लक्ष्मी,कमला व कल्पना को कार्य कारणी कमेटी में जोड़ा गया।इस अवसर पर जहां विकास खड़ कुनिहार से आईसीआरपी नीमा और पूनम ने महिलाओं को ग्राम संगठन से जुड़ने के बाद क्या-क्या लाभ होंगे उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और जितनी भी ग्राम संगठन में सरकार की कल्याणकारी योजना के बारे में अवगत कराया और वहां स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कैसे आत्मनिर्भर बन सके इसके बारे में भी उनको अबगत कराया गया।

Leave a Reply